रोजगारसेवक को बनाया बंधक, बाइक छीनी

-मजदूरी भुगतान नहीं करने का लगाया आरोप -चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत की घटना फ

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 03:11 AM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 03:11 AM (IST)
रोजगारसेवक को बनाया बंधक, बाइक छीनी

-मजदूरी भुगतान नहीं करने का लगाया आरोप

-चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत की घटना

फोटो 14, 15

संवाद सूत्र, चाकुलिया : प्रखंड के कालियाम पंचायत अंतर्गत जाम्बनी गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने रोजगार सेवक समीर बेरा को बंधक बना लिया। उसे रस्सी से बांध दिया और जमकर खरी खोटी सुनाई। इस दौरान उससे धक्का मुक्की करते हुए बाइक भी छीन ली गई। ग्रामीण मजदूरी भुगतान में हो रहे विलंब के कारण रोजगारसेवक से नाराज थे। घटना की सूचना पाकर बीडीओ गिरिजा शंकर महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रोजगार सेवक को छुड़ाया। इस क्रम में बीडीओ से भी लोगों की कहासुनी हुई। बताया जाता है कि कालियाम मुख्य सड़क से जाम्बनी तक निर्माणाधीन मिटटी मुरूम सड़क व अन्य कई योजनाओं में काम करनेवाले लोग मजदूरी मिलने में हो रहे विलंब से नाराज चल रहे थे। बुधवार को रोजगार सेवक समीर बेरा डोभा निर्माण का जायजा लेने कालियाम गए हुए थे। वहां गंगाराम महतो व अन्य कुछ लागों ने उन्हें घेरकर बकाया मजदूरी की मांग की। समीर ने बताया कि मजदूरी भुगतान ऑनलाइन सिस्टम से किया जा रहा है, जिसमें थोड़ा समय लग रहा है लेकिन गंगाराम उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तथा उसकी बाइक छीनते हुए कहा कि पहले मजदूरी का भुगतान करो, फिर बाइक ले जाना। इसके बाद समीर पंसस दासो हेम्ब्रम के कहने पर जाम्बनी गांव गए। वहां पहले से लाठी लेकर तैयार महिला- पुरुषों ने मजदूरी भुगतान को लेकर उन्हें घेरकर बंधक बना लिया तथा हॉलर घर में रस्सी से बांध दिया। घटना की जानकारी समीर ने मोबाइल पर पंचायतसेवक ईश्वर बेरा व बीडीओ गिरिजा शंकर महतो को दी। इसके बाद बीडीओ अपने साथ पुलिस पदाधिकारी अरविंद ¨सह के नेतृत्व में पुलिस बल को लेकर जाम्बनी पहुंचे तथा बंधक रोजगार सेवक को छुड़ाया।

पंसस के इशारे पर हुई घटना : समीर

ग्रामीणों द्वारा करीब एक घंटा तक बंधक बनाए गए रोजगारसेवक समीर बेरा ने कहा कि पंसस दासो हेम्ब्रम के इशारे पर कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया। पंसस ही उसे लेकर जाम्बनी गए तथा अपनी भाषा में लोगों को बंधक बनाने के लिए उकसाया।

chat bot
आपका साथी