Indian Railways: राजधानी स्पेशल ट्रेने का परिचालन 14 जुलाई तक रहेगा बंद

कोविड 19 के प्रकोप बढ़ने के बाद रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों राजधानी स्पेशल ट्रेन के परिचालन पर रोक लगा दी थी। नए आदेश के तहत इन सभी राजधानी स्पेशल का परिचालन 14 जुलाई तक प्रभावी रहेगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 06:02 PM (IST)
Indian Railways: राजधानी स्पेशल ट्रेने का परिचालन 14 जुलाई तक रहेगा बंद
तीन जोड़ी ट्रेनों राजधानी स्पेशल ट्रेन के परिचालन पर रोक लगा दी थी।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। कोविड 19 के प्रकोप बढ़ने के बाद रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों राजधानी स्पेशल ट्रेन के परिचालन पर रोक लगा दी थी। नए आदेश के तहत इन सभी राजधानी स्पेशल का परिचालन 14 जुलाई तक प्रभावी रहेगा।

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद

ट्रेन संख्या : परिचालन मार्ग : कब-कब रहेगा परिचालन बंद

02823 : भुवनेश्वर-टाटा-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल : दो जुलाई, पांच जुलाई, नौ जुलाई व 12 जुलाई 02824 : नई दिल्ली-टाटा- भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल : तीन जुलाई, छह जुलाई, 10 जुलाई व 13 जुलाई। 02855 : नई दिल्ली-संबलपुर-भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल : तीन जुलाई व 10 जुलाई 02856 : भुवनेश्वर-संबलपुर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल : चार जुलाई व 11 जुलाई। 02892 : बंगारपोसी-भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल : तीन जुलाई, चार जुलाई, 10 जुलाई व 12 जुलाई

02891 : भुवनेवर-बंगारपोसी राजधानी स्पेशल : चार जुलाई, पांच जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई व 13 जुलाई। टाटा-आसनसोल स्पेशल का परिचालन शुरू

दक्षिण पूर्व रेलवे ने 03511 व 03512 टाटा आसनसोल त्रि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन मंगलवार, 29 जुलाई से शुरू कर दिया। कोविड 19 के कारण इस ट्रेन को रद कर दिया गया था लेकिन कोविड 19 के सेकेंड वेव में संक्रमण का स्तर कम होने के साथ ही कई ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। ट्रेन के परिचालन का समय व ठहराव की स्थिति पूर्व की तरह प्रभावी है।

साउथ बिहार सहित तीन जोड़ी ट्रेन फेरा 31 अगस्त तक बढ़ा

 दक्षिण पूर्व रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेनों का फेरा 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। नए आदेश के तहत ट्रेनों का परिचालन व ठहराव की स्थिति पूर्व की तरह रहेगी।

इन ट्रेनों का बढ़ा फेरा ट्रेन संख्या : नाम : परिचालन की स्थिति

03288 : राजेंद्र नगर-दुर्ग स्पेशल : दैनिक : 31 अगस्त तक

03287 : दुर्ग-राजेंद्र नगर स्पेशल : दैनिक : दो सितंबर तक

05228 मुज्जफरपुर-यशवंतपुर स्पेशल : साप्ताहिक : 30 अगस्त 05227 : यशवंतपुर-मुज्जफरपुर स्पेशल : साप्ताहिक : एक सितंबर02363 : पटना-रांची स्पेशल : दैनिक : 31 अगस्त 02364 : रांची-पटना स्पेशल : दैनिक : 31 अगस्त

chat bot
आपका साथी