Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें- 12 जनवरी को ये ट्रेन रहेगी रद्द, सात होंगी रिशिड्यिूल Jamshedpur News

Indian railway. अगर आपने 12 जनवरी को रेल यात्रा की योजना बना रखी है तो आपके लिए जरूरी खबर है। ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक के कारण कई ट्रेन रद रहेगी तो कई रिशिड्यूल होगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 03:04 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 03:04 PM (IST)
Indian railway :  रेल यात्री ध्‍यान दें- 12 जनवरी को ये ट्रेन रहेगी रद्द, सात होंगी रिशिड्यिूल Jamshedpur News
Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें- 12 जनवरी को ये ट्रेन रहेगी रद्द, सात होंगी रिशिड्यिूल Jamshedpur News

जमशेदपुर/चक्रधरपुर, जेएनएन।  चक्रधरपुर रेल मंडल के महादेवशाल व पौसेता स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक नंबर 189 और पौसेता मनोहरपुर स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक नंबर 192 में दो लिमिटेड सब वे बनाने का कार्य होगा। यह कार्य 12 जनवरी को रेलवे साढे छह घंटे का ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक लेकर करेगा।

रविवार की सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 03:30 बजे तक रहेगा। ब्लॉक के दौरान रेलवे टाटानगर इतवारी पैसेंजर का परिचालन अप व डाउन में टाटानगर से राउरकेला स्टेशनों के बीच रद्द कर दिया है। जबकि सात एक्सप्रेस ट्रेनों को दो चार घंटे रिशिड्यिूल कर चलाने का निर्णय लिया है।

 ये ट्रेनें होंगी रद

 ट्रेन नंबर 58112 इतवारी टाटानगर पैसेंजर 11 जनवरी को राउरकेला से टाटानगर स्टेशनों के बीच रद्द रहेंगी। ट्रेन नंबर 58111 टाटानगर इतवारी पैसेंजर 12 जनवरी को टाटानगर से राउरकेला स्टेशनों के बीच रद्द रहेंगी। 

 ये ट्रेने होगी रिशिड्यिूल

ट्रेन नंबर 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस 12 जनवरी को 05:30 घंटे रिशिड्यिूल होकर चक्रधरपुर पहुंचेगी ट्रेन नंबर 12871 इस्पात एक्सप्रेस 12 जनवरी को साढे तीन घ्ंाटे रिशिड्यिूल होकर चक्रधरपुर पहुंचेगी ट्रेन नंबर 12872 इस्पात एक्सप्रेस 12 जनवरी को साढे तीन घ्ंाटे रिशिड्यिूल होकर चक्रधरपुर पहुंचेगी ट्रेन नंबर 22844 पटना बिलासपुर एक्सप्रेस 12 जनवरी को साढे चार घंटे रिशिड्यिूल होकर चक्रधरपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 22893 शिरड़ी साई एक्सप्रेस 12 जनवरी को ढाई घंटे रिशिड्यिूल होकर चक्रधरपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 12221 पूणे हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस  12 जनवरी को डेढ घंटे रिशिड्यिूल होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 22885 एलटीटी टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस 12 जनवरी को तीन घ्ंाटे दस मिनट रिशिड्यिूल होकर चक्रधरपुर पहुंचेगी।
chat bot
आपका साथी