टाटा स्टील कंपनी का उत्पादन बढ़ा, बिक्री रही नरम, जानिए क्या है वजह

टाटा स्टील ने अप्रैल से दिसंबर तक के नौ माह के आंकड़ों के अलावा तीसरी तिमाही के वित्तीय आंकड़े जारी किए गए हैं। इस दौरान उत्पादन बढ़ा लेकिन बिक्री घटी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 02:35 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 02:35 PM (IST)
टाटा स्टील कंपनी का उत्पादन बढ़ा, बिक्री रही नरम, जानिए क्या है वजह
टाटा स्टील कंपनी का उत्पादन बढ़ा, बिक्री रही नरम, जानिए क्या है वजह

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  टाटा स्टील की ओर से अप्रैल से दिसंबर तक के नौ माह के आंकड़ों के अलावा तीसरी तिमाही के वित्तीय आंकड़े जारी किए गए हैं। आंकड़ों के तहत कंपनी के क्रूड स्टील का उत्पादन पिछली तिमाही में 3.27 मिलियन टन की तुलना में आलोच्य माह में 3.33 एमटी रहा। वहीं, बिक्री के लिहाज से दूसरी तिमाही में 3.30 एमटी की तुलना में बीते वित्तीय वर्ष 2.97 ही रहा। 

कंपनी प्रबंधन ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारत में संचालित कंपनी में तीसरी तिमाही में स्थिर संयंत्र के कारण उत्पादन में मामूली बढ़त रही। वहीं, मौसमी मंदी के कारण विशेष रूप से मोटर वाहन की नरम मांग और इंवेट्री पुन: पूर्ति के कारण बिक्री की मात्रा कम रही। कंपनी का  वित्तीय वर्ष 2018 में नौ माह का उत्पादन 9.41 एमटी के बदले चालू वित्तीय वर्ष में 9.77 एमटी रहा। वहीं, बिक्री पिछले वर्ष की तरह 9.12 एमटी ही रहा। कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है। 

यूरोप में भी नरमी जारी

टाटा स्टील, यूरोप में कंपनी का लिक्विड स्टील का उत्पादन दूसरी तिमाही में 2.43 एमटी की तुलना में तीसरी तिमाही में 2.33 एमटी रहा। जबकि 2018 के नौमाही में यह आंकडा 8.06 एमटी की तुलना में घटकर 7.56 एमटी रहा। वहीं, कंपनी का सेल्स भी कमजोर रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी के 2.44 एमटी की तुलना में तीसरी तिमाही में आंकड़े 2.30 एमटी रहा। जबकि नौमाही आंकड़े 7.45 एमटी की तुलना में 7.01 एमटी ही रहा। वहीं, कंपनी का साउथ ईस्ट एशिया में भी बिक्री योग्य स्टील में उत्पादन 0.55 एमटी की तुलना में 0.51 और दूसरी तिमाही में 0.62 एमटी बिक्री की तुलना में अंतिम तिमाही में 0.58 एमटी रही। 

भूषण स्टील का उत्पादन बढ़ा 

टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड में 2018 की तीसरी तिमाही में उत्पादन 0.98 एमटी से बढ़कर आलोच्य माह में 1.04 एमटी रहा। वहीं, पिछले वित्तीय वर्ष नौ माह में कंपनी ने 2.80 एमटी उत्पादन की तुलना में अब तक 3.13 एमटी रहा। वहीं, बिक्री के दृष्टिकोण से बाजार में डिमांड कम होने का असर यहां भी जारी रहा। कंपनी ने पिछली तिमाही में 1.14 एमटी स्टील की बिक्री की तुलना में तीसरी तिमाही में आंकड़े 0.92 एमटी रहा। 

chat bot
आपका साथी