Jamshedpur Nursery Admission : प्राइवेट स्‍कूल कल जारी करेंगे नर्सरी में दाखिले की सूची, ये रही पूरी जानकारी

Jamshedpur Private School Nursery Admission. सीबीएसइ और आइसीएसइ स्‍कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए लॉटरी का परिणाम 16 जनवरी को आएगा। उसी दिन आपको पता चल पाएगा कि आपके लाडले की लॉटरी निकली या नहीं। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 09:54 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 08:51 AM (IST)
Jamshedpur Nursery Admission : प्राइवेट स्‍कूल कल जारी करेंगे नर्सरी में दाखिले की सूची, ये रही पूरी जानकारी
जमशेदपुर शहर में 60 सीबीएसई तथा आइसीएसई स्कूल हैं।

जमशेदपुर, जासं। प्राइवेट स्कूलों की प्रवेश कक्षा में नामांकन के लिए 16 जनवरी को लॉटरी का रिजल्‍ट निकलने वाला है। सभी स्कूलों द्वारा रिजल्ट प्रकाशन का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। रिजल्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रकाशित होंगे।

रिजल्ट विद्यालय के बाहर भी चस्पा किया जाएगा तथा वेबसाइट पर अपलोड होगा। इस रिजल्ट के साथ यह अभिभावकों को यह पता चल पाएगा कि उन्हें कब नामांकन लेना है, कितनी फीस देनी होगी।  वर्तमान में प्राइवेट स्कूलों की लॉटरी का कार्य अंतिम चरण में है। 

इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले कम फार्म आए

शहर में 60 सीबीएसई तथा आइसीएसई स्कूल हैं। पिछले वर्ष इन स्कूलों के आठ हजार सीटों में एडमिशन के लिए लगभग 16 हजार आवेदन आए थे, लेकिन इस बार आवेदनों की संख्या में कमी आइ है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार तीन हजार आवेदन कम आए है। कोविड-19 के कारण आवेदनों में कमी की बात बताई जा रही है। 

कब कौन स्कूल निकालेगा परिणाम

स्कूल का नाम - समय

एमएनपीएस बिष्टुपुर- 12 बजे

राजेंद्र विद्यालय साकची -01 बजे

सेंट मेरीज बिष्टुपुर - 02 बजे

दयानंद पब्लिक स्कूल साकची- 12 बजे

केपीएस कदमा - 11 बजे

केपीएस मानगो - 11:30 बजे

लोयोला बिष्टुपुर- 10 बजे

जेएच तारापोर धतकीडीह- 01 बजे

तारापोर स्कूल एग्रिको - 9:30 बजे

केएसएमएस गोलमुरी - 12 बजे

जुस्को कदमा - 11 बजे

जुस्को साउथ पार्क : 11:20 बजे

चिन्मया टेल्को : 02 बजे

गुलमोहर टेल्को : 02 बजे स्कूल वेबसाइट

एलएफएस टेल्को : 12 बजे

शिक्षा निकेतन : 02 बजे

नामांकन के दौरान अभिभावकों को थमाया जाएगा स्लीप

 प्रवेश कक्षा में नामांकन के दौरान अभिभावकों को एक स्लीप थमाया जाता है। यह स्लीप उस दुकान का होता है, जहां से आपको किताब, कापी, जूता, कपड़े लेने होते हैं। अधिकांश स्कूल यह कार्य स्कूल परिसर से ही करते हैं, जो नहीं करते हैं वो स्लीप थमाते हैं।

chat bot
आपका साथी