रेलवे महाप्रबंधक ने किया हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

साइडिंग में चल रहे कार्य में खामियां दूर कर शीघ्र ही कार्य पूरा करने के निर्देश दिए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 03:46 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 03:46 PM (IST)
रेलवे महाप्रबंधक ने किया हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
रेलवे महाप्रबंधक ने किया हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

संसू, पोटका : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन में नई रेलवे साइडिग का निरीक्षण दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने किया। इस दौरान उन्होंने नए हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू भी उपस्थित थे। उन्होंने कार्य में खामियों को दूर करने एवं कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कुम्हार पाड़ा रेलवे फाटक एवं गिरी भारती हाई स्कूल के समीप बने रेलवे फाटक को पुन: शुरू करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने महाप्रबंधक को पत्र सौंपा गया।

बता दें कि हल्दीपोखर नई रेलवे साइडिग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी हल्दीपोखर स्टेशन पहुंचीं थीं। मालूम हो कि 1910 में हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन की शुरुआत की गई थी। जिसमें एक लोकल ट्रेन टाटा-बादाम पहाड़ चलती थी, जो आज भी चल रही है। पांच साल पहले हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन को चक्रधरपुर रेल मंडल से हटा दिया गया था, लेकिन जमशेदपुर स्टेशन में रेल की बढ़ती संख्या को देखते हुए तथा ओडिशा में कई माइन्स खुलने के कारण रेलवे ने 70 किलोमीटर के इस रूट के विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया है। महाप्रबंधक ने बातचीत में कहा कि आगे जैसे-जैसे जरूरत बढ़ती जाएगी आगे स्टेशन को और बढ़ाया जाएगा, रुंगटा माइंस द्वारा आयरन ओर का टेंडर मिला है। जिसे लेकर रेलवे की ओर से उन्हें साइडिग के लिए लाइन दी जा रही है। बंद रेलवे फाटक को चालू करने को लेकर कुम्हार पाड़ा के रतन सोनकर, अजय सिंह मुखिया सुनील मुंडा, विशाल गुप्ता आदि द्वारा मांग पत्र सौंपा गया। वहीं गिरी भारती हाई स्कूल के समीप पुराने फाटक को चालू करने की मांग को लेकर शंकर चंद्र गोप के नेतृत्व में सुनील कुमार दे, शैलेंद्र प्रामाणिक आदि ने की। वहीं ग्रामीणों ने फटक बंद होने के बाद दिया गया मार्ग निर्माण घटिया होने के बाद कही गई। जिस पर महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने तत्काल ठेकेदार को रास्ते को दुरुस्त करने एवं वर्तमान में बने नए फाटक को यथावत रखने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी