Onion Crisis: प्याज के भाव से टपक रहा आंसू, यहां बिक रहा 120 रुपये किलो Jamshedpur News

Onion Crisis. यहां प्‍याज के दाम सुनकर आंखों से आंसू टपक रहे हैं। 100 से पार कर प्‍याज के दाम 120 रुपये प्रति क‍िलोग्राम तक पहुंच गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 03:56 PM (IST)
Onion Crisis: प्याज के भाव से टपक रहा आंसू, यहां बिक रहा 120 रुपये किलो Jamshedpur News
Onion Crisis: प्याज के भाव से टपक रहा आंसू, यहां बिक रहा 120 रुपये किलो Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। झारखंड के जमशेदपुर में  प्याज का भाव इतना चढ़ गया है कि उसके नाम से ही लोग सिहर जा रहे हैं। शहर के बाजार में मंगलवार को 120 रुपये किलो तक प्याज बिका। वैसे कुछ दुकानों पर अब भी 90 या 100 रुपये किलो बिक रहा है। 

मनमानी कीमत पर प्रशासन भी चुप्पी साधे हुए है। इधर, नेताजी अपने चुनाव में मस्त है। ऐसा लगता है, जैसे उन्हें जनता से कोई मतलब ही नहीं है। खैर, चुनावी माहौल है...ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। मंगलवार को सुबह लोग सब्जी लेने के लिए बाजार पहुंचे लेकिन प्याज का दाम सुनकर थैला का वजन अचानक कम हो गया। डिमना रोड के पास सब्जी की दुकान लगाने वाले कपिल कुमार कहते हैैं कि प्याज की कीमत बढऩे से उनकी परेशानी भी बढ़ गई है। ग्राहक उनके साथ भी बकझक कर रहे हैं।

इडली-डोसा हुआ महंगा

मानगो बाजार के विक्रेता संजय ने बताया कि मुर्गा और प्याज का दाम बराबर हो गया है। प्याज की कीमत बढऩे से इडली-डोसा भी मंहगा हो गया है। कई ठेला वाले इडली पर दो रुपये और डोसा पर पांच रुपये ज्यादा ले रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि चुनाव की वजह से गाड़ी नहीं आने के कारण प्याज की कीमत बढ़ गई है। चुनाव के बाद रेट कम होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी