Tata Workers Union: एन एस ग्रेड के कर्मियों को भी सेवानिवृति के बाद मिले मेडिकल

Tata Workers Union.टाटा स्टील में एनएस ग्रेड के कर्मचारियों ने भी अपनी सेवानिवृति के बाद मेडिकल सुविधा प्रदान करने की मांग उठाई है। इसे लेकर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद को ज्ञापन सौंपा है। इसमें प्रमोशन पॉलिसी का मुद्दा भी उठाया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 07:19 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 07:19 AM (IST)
Tata Workers Union: एन एस ग्रेड के कर्मियों को भी सेवानिवृति के बाद मिले मेडिकल
टाटा वर्कर्स यूनियन का जमशेदपुर के बिष्‍टुपुर स्थित कार्यालय।

जमशेदपुर, जासं।  टाटा स्टील में एनएस ग्रेड के कर्मचारियों ने भी अपनी सेवानिवृति के बाद मेडिकल सुविधा प्रदान करने की मांग उठाई है। इसे लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन के पिलेट प्लांट से कमेटी मेंबर समरेश सिंह और तरुण कुमार ने एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के प्रोमोशन पॉलिसी समेत कई मुद्दों को लेकर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद को ज्ञापन सौंपा  है।

सौंपे गये ज्ञापन में कमेटी मेंबर द्वय ने कहा है कि पुराने ग्रेड के कर्मचारियों की ही तरह एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के लिए भी सेवानिवृत्ति के बाद मेडिकल सेवा मिले, मेंटेनेंस (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) के कर्मचारियों के लाइन ऑफ प्रमोशन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उन्हें भी ऑपरेशन सेक्शन के कर्मचारियों की भांति एनएस-12 ग्रेड यानि की ब्लॉक-4 में जाने का प्रावधान कराने के साथ एआईएमई और आईएमई में वर्ष 2019 तक एडमिशन ले चुके कर्मचारियों को ब्रिज कोर्स से राहत दिलाने का आग्रह किया है। इस बाबत कमेटी मेंबरों का कहना है कि ब्रिज कोर्स करने से संबंधित नोटिफिकेशन वर्ष 2020 में आया है। कमेटी मेंबरों ने इसकी प्रति डिप्टी प्रेसिडेंट अरबिंद पांडेय और महासचिव सतीश सिंह को भी दिया है।

chat bot
आपका साथी