Holi Special Train: होली पर घर जाने की नो टेंशन, बिहार के लिए चलेगी होली स्पेशल, जाने कितना लगेगा किराया

Holi Special Train दक्षिण- पूर्व रेलवे ने होली को देखते हुए सिर्फ एक दिन के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन संतरागाछी से दरभंगा के बीच 28 तारीख को चलेगी और 29 तारीख को दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन कुल 19 कोच लेकर चलेगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 04:43 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 08:27 AM (IST)
Holi Special Train: होली पर घर जाने की नो टेंशन, बिहार के लिए चलेगी होली स्पेशल, जाने कितना लगेगा किराया
यात्रा करने वाले यात्रियों को सामान्य किराया से 1.3 गुणा ज्यादा किराया देना होगा।

जमशेदपुर, जासं। Holi Special Train दक्षिण- पूर्व रेलवे ने होली को देखते हुए सिर्फ एक दिन के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन संतरागाछी से दरभंगा के बीच 28 तारीख को चलेगी और 29 तारीख को दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन कुल 19 कोच लेकर चलेगी और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को सामान्य किराया से 1.3 गुणा ज्यादा किराया देना होगा।

28 मार्च को यह ट्रेन संतरागाछी से दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और यह ट्रेन शाम सात बचकर 20 मिनट पर टाटानगर से दरभंगा के लिए रवाना होगी जो दूसरे दिन सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी। वही 29 मार्च की रात 11 बजकर 35 मिनट पर यह ट्रेन दरभंगा से रवाना होगी और 30 मार्च की सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर टाटानगर और दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर सांतरागाछी पहुंचेगी। बिहार जाने वाले यात्री चाहे तो इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग करा सकते है।

दुर्ग-राजेंद्र नगर ट्रेन का हुआ विस्तार

दक्षिण पूर्व रेलवे ने दुर्ग से चलकर भाया टाटानगर होते हुए राजेंद्र नगर को जाने वाली 03287 और 03288 ट्रेन का विस्तार किया है। पहले 03287 ट्रेन 31 मार्च तक थी जिसके फेरो का विस्तार कर 20 अप्रैल तक किया गया है। वही 03288 ट्रेन जो 2 अप्रैल तक थी। इसका भी विस्तार कर 22 अप्रैल तक के लिए बढाया गया है।

chat bot
आपका साथी