ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस का नया लोगो हुआ लांच, प्रकोष्ठों का हुआ गठन

सांस्कृतिक शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए संकल्पित विश्वस्तरीय संगठन ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) अब ग्लोबल होने के साथ ही उसका बहुप्रतीक्षित नया लोगो लांच कर दिया गया है। साथ ही नए ग्लोबल प्रकोष्ठों में युवा डिजिटल एवं टेक्नोलॉजी शिक्षा एवं ट्रेनिंग वित्तीय प्रकोष्ठों का गठन किया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 11:32 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 11:32 AM (IST)
ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस का नया लोगो हुआ लांच, प्रकोष्ठों का हुआ गठन
जीकेसी द्रारा आयोजित वेबिनार में शामिल सदस्य, इसमें नया लोगो लांच हुआ;

जमशेदपुर, जासं। सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए संकल्पित विश्वस्तरीय संगठन ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) अब ग्लोबल होने के साथ ही उसका बहुप्रतीक्षित नया लोगो लांच कर दिया गया है। साथ ही नए ग्लोबल प्रकोष्ठों में युवा, डिजिटल एवं टेक्नोलॉजी, शिक्षा एवं ट्रेनिंग, लीगल एवं कॉरपोरेट, वित्तीय प्रकोष्ठों का गठन किया गया। जमशेदपुर में गठित ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की गतिविधियों व उनके कार्यों से सभी को अवगत कराया गया। जीकेसी के सौजन्य से वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम को जीकेसी की राष्ट्रीय सचिव प्रिया मल्लिक ने संचालित किया। इस दौरान बहुप्रतीक्षित जीकेसी के नये आकर्षक लोगो का अनावरण जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने किया। राजीव रंजन प्रसाद ग्लोबल अध्यक्ष भी बनाये गये हैं। इस अवसर पर राजीव रंजन प्रसाद ने जीकेसी के प्रारंभ से लेकर अभी तक के सफ़र को साझा किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कायस्थ समाज की अपनी एक अलग पहचान है। ये कहीं भी कभी भी अपनी अलग छाप छोड़ते हैं। कायस्थ समाज एक बुद्धिजीवी वर्ग है जो हमेशा समाज को एक-दूसरे से जोड़ने का काम करता हैं। उन्होंने कहा बहुत कम समय में हमारे संगठन का विस्तार ग्लोबली हुआ है। इस मंच के जरिये बहुत सारे सिम्पोजियम, वेबिनार एवं परामर्श के सत्र आयोजित किये गए हैं। जैसा कि संगठन के सात मूलाधार हैं और उसी को ध्यान में रखते हुए जितने भी पदाधिकारी हैं वह ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं एवं कायस्थ समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत हैं। राजीव रंजन प्रसाद ने जीकेसी के विभिन्न प्रकोष्ठों को संयुक्त करते हुए कुछ ग्लोबल प्रकोष्ठों का गठन के बारे में जानकारी साझा की। इस अवसर पर जीकेसी के सभी प्रकोष्ठो के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव , प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने जीकेसी के नये लोगों बनने की बधाई और शुभकामना दी है।

chat bot
आपका साथी