हेम्ब्रम की हैट्रिक से मिली विजय

विजय हेम्ब्रम द्वारा दनादन दागे गए लगातार तीन गोल की बदौलत न्यू ब्वायज क्लब ने आसान जीत दर्ज की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 08:21 PM (IST)
हेम्ब्रम की हैट्रिक से मिली विजय
हेम्ब्रम की हैट्रिक से मिली विजय

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : विजय हेम्ब्रम द्वारा दनादन दागे गए लगातार तीन गोल की बदौलत न्यू ब्वायज क्लब ने आसान जीत दर्ज कर ली। जमशेदपुर स्पोर्टिग एसोसिएशन के तत्वावधान में बिष्टुपुर स्थित आर्मरी ग्राउंड में खेले गए ए डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मुकाबले में न्यू ब्वायज क्लब ने रीयल इंडिया फाउंडेशन स्पोर्टिग क्लब को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से पराजित कर दिया।

शुरुआत से ही न्यू ब्वायज क्लब आक्रामक नजर आ रही थी। पूरे मैच के दौरान उसने रीयल इंडिया फाउंडेशन स्पोर्टिग क्लब को हावी नहीं होने दिया। कभी वह हावी होने का प्रयास भी करती तो न्यू ब्वायज क्लब की रक्षा पंक्ति उनके मंसूबों पर पानी फेर देते। न्यू ब्वायज क्लब को खेल के 14वें मिनट में ही उस समय शुरुआती सफलता मिल गई, जब साथी खिलाड़ी द्वारा दिए गए पास को अजय हेम्ब्रम ने गोल में तब्दील कर दिया। गोल खाकर बौखलाई रीयल इंडिया फाउंडेशन स्पोर्टिग क्लब ने जवाबी हमला किया, लेकिन वह विरोधी खेमे की अभेद्य रक्षा पंक्ति को भेद नहीं पाया। मध्यांतर तक न्यू ब्वायज क्लब 1-0 से आगे था। मध्यांतर के बाद भी उसकी आक्रामकता में कोई कमी देखने को नहीं मिली। अब बारी थी बिजय हेम्ब्रम की, जिन्होंने अपनी जादुई पैरों का कमाल दिखाते हुए दनादन तीन गोल दाग रीयल इंडिया फाउंडेशन स्पोर्टिग क्लब की जीत के सभी दरवाजे बंद कर दिए। बिजय ने 39वें, 51वें व 65वें मिनट में गोल किए। रीयल इंडिया फाउंडेशन स्पोर्टिग क्लब की टीम अंत तक गोल का दीदार करने का प्रयास करती रही, लेकिन उसे निराशा हाथ लगी। मैच के रेफरी रंजीत सरदार, डी मुंडिया, अर्जुन सिंह व मनोज कुमार महतो थे।

chat bot
आपका साथी