उग्रवादियों ने बालू लाने गए ट्रैक्टर को किया आग के हवाले, पीएलएफआई के सदस्यों ने दिया वारदात को अंजाम

घटना स्थल गुदड़ी के कमारगांव के पास स्थित अवैध बालू घाट गुदड़ी थाना व सीआरपीएफ कैंप से करीब पांच सौ मीटर दूर पर हैं। सुरक्षा दृष्टिकोण से घचना के बारह घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची हैं।

By Madhukar KumarEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 12:55 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 12:55 PM (IST)
उग्रवादियों ने बालू लाने गए ट्रैक्टर को किया आग के हवाले, पीएलएफआई के सदस्यों ने दिया वारदात को अंजाम
पीएलएफआई के उग्रवादियों ने दो ट्रैक्टर को किया आग के हवाले।

सोनुवा, जासं। गुदड़ी के कमारगांव के पास कारो नदी के अवैध बालू घाट में बालू उठाने आए दो ट्रैक्टर को पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा जला दिया हैं। घटना गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे की बतायी जा रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना पीएलएफआई उग्रवादी संतोष कंडोला का दस्ता बताया जा रहा है। घटना के दौरान पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा कई राउंड गोली भी चलाते हुए कमारगांव तरफ भाग गये। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। घटना उग्रवादियों से जुड़े होने के कारण पुलिस भी सुरक्षा दृष्टिकोण से घटना स्थल पर अभी तक नहीं पहुंची हैं। उग्रवादियों द्वारा जलाया गया दो ट्रैक्टर सोनुवा क्षेत्र का बताया जा रहा हैं। जलाये गये दो ट्रैक्टर बालू लाने गुरुवार देर शाम सोनुवा से गुदड़ी गये थे। एक ट्रैक्टर पावर टेक कंपनी का हैं, जबकि दुसरा ट्रैक्टर सोनालिका कंपनी का हैं। दोनो ट्रैक्टर का रंग ब्लू रंग हैं।

उग्रवादियों ने दिया घटना को अंजाम

घटना स्थल गुदड़ी के कमारगांव के पास स्थित अवैध बालू घाट गुदड़ी थाना व सीआरपीएफ कैंप से करीब पांच सौ मीटर दूर पर हैं। सुरक्षा दृष्टिकोण से घचना के बारह घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची हैं।

लेवी से जुड़ा हुआ हैं मामला

घटना लेवी से जुड़े होने की संभावना जतायी जा रही हैं। घटना के मुताबिक यह दो ट्रैक्टर कुछ दिन पहले से बालू लाने जा रहे थे। ज्ञात हो कि गुदड़ी का बालू घाट प्रशासन के नज़रिया से अवैध हैं। यहां से अवैध रुप से बालू का उठाव किया जाता हैं। जिसको लेकर बालू ट्रैक्टर के मालिक नक्सलियों के अलावा उग्रवादी संगठन पीएलएफआई को मोटी रकम का लेवी देते हैं।लेकिन, जलाये गये दो ट्रैक्टर कुछ दिन पहले से बालू लाने जा रहे थे। लेवी को लेकर उनके मालिक के द्वारा नक्सली व उग्रवादी संगठन से बातचीत नहीं हुआ था। जिस कारण दोनो ट्रैक्टर नक्सली संगठन व उग्रवादी संगठन को लेवी नहीं दे रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक लेवी को लेकर मंगलवार रात को भी उग्रवादी बालू घाट पहुंच कर जानकारी ले रहे थे।

chat bot
आपका साथी