टूटेगी टाटा स्टील की आधुनिक कैंटीन

टाटा स्टील के कोक प्लांट में एयरपोर्ट की तर्ज पर बना आधुनिक कैंटीन टूटेगा। इंजीनिय¨रग एंड प्रोजेक्ट विभाग द्वारा यहां एक नया प्रोजेक्ट पर काम होना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 10:00 AM (IST)
टूटेगी टाटा स्टील की आधुनिक कैंटीन
टूटेगी टाटा स्टील की आधुनिक कैंटीन

जमशेदपुर (जेएनएन)। टाटा स्टील के कोक प्लांट में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनी आधुनिक कैंटीन टूटेगी। इंजीनिय¨रग एंड प्रोजेक्ट विभाग द्वारा यहां एक नया प्रोजेक्ट पर काम होना है। टाटा स्टील के कोक प्लांट में बनी कैंटीन अब तक सभी कैंटीनों के लिए आदर्श थी। इस कैंटीन की तर्ज पर प्लांट के अन्य स्थानों पर संचालित कैंटीनों को भी आधुनिक रूप देने कवायद शुरू हुई थी, लेकिन इसकैंटीन पर ही शायद किसी की नजर लग गई है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो बैटरी 5-6 को तोड़कर यहां नई बैटरी लगाई जाएगी। इसकी क्षमता दोनों बैटरी से दोगुनी (लगभग 0.96 मिलियन टन) होगी। डी-बॉटलनेकिंग (मशीनों की क्षमता बढ़ाने) द्वारा कंपनी प्रबंधन क्षमता बढ़ाकर उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। हालांकि कंपनी प्रबंधन ने इस विषय पर फिलहाल कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है। एयरपोर्ट की तर्ज पर बनी थी कैंटीन : कोक प्लांट के पुरानी कैंटीन को नया रूप देकर एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया गया था। इसमें दीवार व फ्लोर टाइल्स से चकाचक इस कैंटीन में बैठने के लिए बेहतर कुर्सी-टेबल, इंतजार करने के लिए सोफा, ब्रांडेट नल, पूरी तरह से वातानुकूलित सेंट्रालाइज्ड किचन बनाया गया था। 1050 कर्मचारी हैं कार्यरत : कोक प्लांट में वर्तमान में 1050 कर्मचारी और अधिकारी कार्यरत हैं। जो हर दिन इस कैंटीन में नाश्ता-खाना खाते हैं। इस कैंटीन का विश्वकर्मा पूजा के दिन भोग बनाकर शुभारंभ किया गया था। इसमें कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (एचआरएम) सुरेश दत्त त्रिपाठी भी पहुंचे थे। चर्चा है कि टूटने की सूचना मिलने के बाद एमडी टीवी नरेंद्रन समारोह में शामिल नहीं हुए थे।

chat bot
आपका साथी