प्रसिद्ध कदमा गणेश पूजा में महोत्सव में शिरकत करेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा Jamshedpur News

जमशेदपुर के कदमा में होनेवाले प्रसिद्ध गणेश पूजा का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे। यह पूजा आयोजन का 101वां वर्ष होगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 06:03 PM (IST)
प्रसिद्ध कदमा गणेश पूजा में महोत्सव में शिरकत करेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा Jamshedpur News
प्रसिद्ध कदमा गणेश पूजा में महोत्सव में शिरकत करेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा Jamshedpur News

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  शहर में सिविक एसोसिएशन द्वारा संचालित बाल गणपति विलास की सबसे भव्य रूप से आयोजित होने वाली गणेश पूजा (महोत्सव) की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। इस बार यह पूजा 101वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। पूजा का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे।

रविवार को इस पूजा का निमंत्रण केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर बाल गणपति विलास के सदस्यों ने प्रदान किया। इस मौके पर उपस्थित बीजी विलास के अध्यक्ष एम कंका राव, महासचिव ए गणपत राव, कार्यकारी अध्यक्ष वाई गुरुनाथ राव, डिप्टी प्रेसीडेंट वी आनंद, मेला सचिव टी अंजी राव, आई बाबू राव व वाईके शर्मा ने गणेश पूजा को लेकर केंद्रीय मंत्री से विस्तृत चर्चा की तथा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कमेटी के सदस्यों से कहा कि वे पूजा  के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित होने का हर संभव कोशिश करेंगे।

भूमिपूजन चार अगस्त को

इस पूजा को लेकर कदमा गणेश पूजा मैदान में भूमि पूजन 4 अगस्त को होगा। गणेश पूजा व मेला की शुरुआत 2 सितंबर से प्रारंभ होगी और 19 सितंबर तक चलेगा। पूजा के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को निमंत्रण दिया जा रहा है। भूमि पूजन कार्यक्रम में राज्य  के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय शामिल होंगे। 

chat bot
आपका साथी