एमजीएम अस्‍पताल के सफाई कर्मी पर तेज हथियार से हमला, कटा हाथ Jamshedpur News

महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्स पर तैनात महिला सफाई कर्मी पर पड़ोसियों ने तेज हथियार से हमला कर दिया। इसमें महिला का हाथ कट गया। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 04:11 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 04:11 PM (IST)
एमजीएम अस्‍पताल के सफाई कर्मी पर तेज हथियार से हमला, कटा हाथ Jamshedpur News
हमले में घायल एमजीएम अस्‍पताल की सफाई कर्मी। जागरण

 जमशेदपुर, जासं। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्स पर तैनात महिला सफाई कर्मी पर पड़ोसियों ने तेज हथियार से हमला कर दिया। इसमें महिला का हाथ कट गया। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा निवासी संगीता पाल अपने घर के सामने चारदीवारी उठा रही थी। उसी दौरान पड़ोसी राजू सिंह मुडा व सुनील सिंह मुंडा दोनों आए और इसका विरोध करने लगे। इस दौरान संगीता सिंह ने कहा कि जमीन मेरी है तो वे लोग विरोध क्यों कर रहे है। इसपर राजू सिंह मुंडा व सुनील सिंह मुंडा दोनों ने अपनी-अपनी जमीन होने का दावा किया और चारदीवारी उठाने से मना करने लगे। जब संगीता पाल ने उनकी बातों को अनसुना करते हुए चारदीवारी उठाने लगी तो वे लोग तेज हथियार से बाये हाथ पर हमला कर दिया। इस दौरान हाथ कट गया है। वहीं, बीच-बचाव करने आए संगीता पाल के बेटा गोविंद पाल को भी से पीटा गया है। दोनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।

जमीन पर है कुछ लोगों की नजर

गोविंद पाल ने बताया कि उनकी मां एमजीएम अस्पताल में सफाई कर्मी की काम करती है। किसी तरह उनका घर चलता है लेकिन पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोगों की नजर उनकी खाली पड़ी जमीन पर है। ले लोग उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैंं। जब भी चारदीवारी करने की कोशिश की जाती तो वे लोग मारपीट करने लगते है। घटना की जानकारी एमजीएम थाना को भी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी