एमजीएम में तीन प्रशासक होंगे बहाल,

महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लेकर मंत्री सरयू राय गंभीर हैं। वह स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी मुख्य सचिव डीके तिवारी व स्वास्थ्य सचिव डॉ. नीतिन मदन कुलकर्णी से लगातार संपर्क कर सुधार के प्रयास में जुटे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 10:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 06:35 AM (IST)
एमजीएम में तीन प्रशासक होंगे बहाल,
एमजीएम में तीन प्रशासक होंगे बहाल,

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लेकर मंत्री सरयू राय गंभीर हैं। वह स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, मुख्य सचिव डीके तिवारी व स्वास्थ्य सचिव डॉ. नीतिन मदन कुलकर्णी से लगातार संपर्क कर सुधार के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को अस्पताल बुलाया है, ताकि सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हो सके और समाधान निकलें।

मंत्री सरयू राय ने कहा कि एमजीएम को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए तीन प्रशासक की बहाली होगी, जो पूरे व्यवस्था को देखेंगे। इससे फायदा यह होगा कि अधीक्षक व उपाधीक्षक इससे मुक्त हो जाएंगे और वह अपना सारा ध्यान चिकित्सा की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। सरयू राय ने एमजीएम को एक बेहतर अस्पताल बनाने के संदर्भ में अधीक्षक से प्रस्ताव मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक के कार्यसंस्कृति में बदलाव लाने को कहा है। इसपर उनका विशेष फोकस होगा।

---

एमजीएम में फिर से शुरू होगा पेइंग वार्ड, निर्धारित रहेगी राशि

मंत्री सरयू राय ने कहा कि अस्पताल में पेइंग वार्ड भी होनी चाहिए। इससे मरीज को सुविधा और अस्पताल प्रबंधन को भी कुछ राशि मिल जाएगी। अभी देखा जाता है कि छोटे-छोटे काम के लिए भी अस्पताल प्रबंधन फंड का रोना रोता है। पेइंग वार्ड से मिलने वाली राशि को जरूरत के अनुसार खर्च किया जा सकता है। इसके लिए राशि निर्धारित रहेगी। पहले अस्पताल में यह सुविधा थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे बंद कर दिया गया।

--

बार-बार बिजली कटना व पानी नहीं होना दुखद

एमजीएम अस्पताल में बार-बार बिजली कटने व पानी नहीं होने की समस्या गंभीर है। सरयू राय ने कहा कि मेरी प्राथमिकता में यह शामिल है। इसे ठीक कराने का कार्य चल रहा है। एमजीएम में बिजली जुस्को देती है।

--

चिकित्सकों की भारी कमी, कौन करेगा इलाज

एमजीएम में वरीय रेजीडेंट के कुल 97 पद स्वीकृत है। इसमें सिर्फ 14 डॉक्टर ही तैनात है। इसमें भी सात डॉक्टरों का अनुबंध खत्म हो गया है जिनका समय अगले आदेश तक बढ़ाया गया है। इससे पूर्व एक साथ कई कर्मचारियों को हटा दिया गया था। तब से अस्पताल अव्यवस्थित ढंग से चल रहा है।

--

मैं अभी रांची में हूं। सोमवार को जमशेदपुर लौटूंगा। इसके बाद मैं फिर एमजीएम अस्पताल जाकर वहां के व्यवस्था से अवगत होकर खामियां दूर करने की कोशिश होगी। डिमना चौक स्थित एमजीएम कॉलेज में 500 बेड का अस्पताल भी खुलना है, जिसकी प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

- सरयू राय, मंत्री, खाद्य-आपूर्ति विभाग।

chat bot
आपका साथी