देश की अखंडता बनाए रखेंगे पूर्व सैनिक

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्व सैनिक समाज कल्याण संघ के तत्वावधान में रविवार को भाटिया ब

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 02:48 AM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 02:48 AM (IST)
देश की अखंडता बनाए रखेंगे पूर्व सैनिक
देश की अखंडता बनाए रखेंगे पूर्व सैनिक

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्व सैनिक समाज कल्याण संघ के तत्वावधान में रविवार को भाटिया बस्ती, आदित्यपुर स्थित कार्यालय में सेना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अध्यक्ष कर्नल आरपी सिंह ने कहा कि 15 जनवरी 1949 को लेफ्टिनेंट जनरल केएम करिअप्पा को भारतीय सेना का कमांडर इन चीफ बनाया गया था। उन्होंने ब्रिटिश जनरल फ्रांसिस बुचर से कार्यभार लिया था। इसके बाद से ही 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाने लगा। कर्नल सिंह ने सभी पूर्व सैनिकों से देश की एकता व अखंडता बनाए रखने में जुट जाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला-खरसावां के एसपी राकेश बंसल शरीक हुए। समारोह को सैप के कंपनी कमांडर दीपक चौरसिया, सोमाय उरांव, अखिलेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, राजेश श्रीवास्तव व पीके सिंह आदि ने संबोधित किया। अंत में सभी ने मिलकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी