शव का चेहरा नहीं दिखाने से मारवाड़ी समाज आक्रोशित Jamshedpur News

Coronavirus. साकची के कारोबारी राधेश्याम जवानपुरिया का रविवार को टीएमएच में निधन हो गया था। सोमवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 03:08 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 03:08 PM (IST)
शव का चेहरा नहीं दिखाने से मारवाड़ी समाज आक्रोशित Jamshedpur News
शव का चेहरा नहीं दिखाने से मारवाड़ी समाज आक्रोशित Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। साकची के कारोबारी राधेश्याम जवानपुरिया का रविवार को टीएमएच में निधन हो गया था। सोमवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई, लिहाजा जिला प्रशासन ने उनका अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर करा दिया। जवानपुरिया परिवार इस बात से नाराज है कि उन्हें अपने परिवार के 72 वर्षीय बुजुर्ग का चेहरा तक नहीं दिखाया गया। 

उनके बेटे-बहू श्मशान घाट तक आए थे, लेकिन बिना चेहरा दिखाए उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार के लोग मंगलवार को उपायुक्त से इसकी शिकायत करेंगे। परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत भाजपा नेताओं के अलावा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भी की है। मारवाड़ी समाज के लोगों में इस बात से काफी रोष है। आखिर क्या वजह है कि शव का चेहरा भी परिवार को नहीं दिखाया जा रहा है। जवानपुरिया परिवार को अस्पताल की व्यवस्था से भी शिकायत है। मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष सीमा जवानपुरिया ने कहा कि उनके चाचा ससुर ने फोन करके बताया था कि अस्पताल का बुरा हाल है। ठंड लगने पर मांगने के बावजूद उन्हें कंबल तक नहीं मिला था। शाम को जब उनका निधन हो गया, तो इसकी सूचना भी परिवार को नहीं दी गई। जब शंका होने पर परिवार के लोग अस्पताल गए, तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है।

chat bot
आपका साथी