टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में कौन-कौन चिकित्सक हैं आज तैनात, जानिए Jamshedpur News

Tata Motors hospital.टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज सुबह आठ बजे से ही अस्पताल पहुंच जता है। फिर साढ़े आठ बजे से ओपीडी सेवा शुरू हो जाती है तो दोपहर एक बजे तक चलती है। दूसरी पाली दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक चलेगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 09:48 AM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 09:48 AM (IST)
टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में कौन-कौन चिकित्सक हैं आज तैनात, जानिए  Jamshedpur News
टाटा मोटर्स अस्‍पताल के ओपीडी में डॉक्‍टर से दिखाना है तो आपके लिए काम की खबर।

जमशेदपुर, जासं।  टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज सुबह आठ बजे से ही अस्पताल पहुंच जता है। फिर साढ़े आठ बजे से ओपीडी सेवा शुरू हो जाती है तो दोपहर एक बजे तक चलती है। दूसरी पाली दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक चलेगी।

यहां मेडिकल व सर्जिकल ओपीडी में काफी भीड़ रहती है। मरीज दिखाने के लिए लंबी कतार में लगे रहते हैं। कर्मचारियों व उनके आश्रितों के अलावा आमलोग  भी यहां इलाज कराने पहुंचते हैं।  गैर कर्मचारी भी अस्पताल पहुंचकर अपनी सुविधानुसार मरीज को दिखाते हैं। 

बुधवार को ओपीडी में ये चिकित्सक हैं तैनात

मेडिकल: डा. आरके ठाकुर, आरके मेहता, एसबी सेनगुप्ता व डा. अलिद रशीद  दूसरी पाली: डा. आरके मेहता, डा. अदिल रशीद, डा. कुंदन कुमार शिशु रोग: डा. स्मृति नाथ व डा. विवेक शर्मा दूसरी पाली: डा. स्मृति नाथ व विवेक शर्मा ऑर्थोपेडिक्स: डा. अरविंद दूसरी पाली डा. अरविंद त्वचा रोग: डा. प्रीति दूसरी पाली डा. प्रीति ईएनटी: डा. एस. रस्तोगी व डा. संतोष कुमार दूसरी पाली डा. एस. रस्तोगी व डा. संतोष कुमार  सर्जिकल: डा. अरूणिमा वर्मा व डा. एस. देब दूसरी पाली: डा. पी. डोरा व डा. रौशन आंख: डा. आर. वर्मा व तपस्या सिंघा दूसरी पाली: आर.वर्मा व तपस्या सिंघा मनोवैज्ञानिक: डा. सुदेशना दास दूसरी पाली : डा. सुदेशना दास डायट क्लिनिक: डा. प्रतिभा सोनी दूसरी पाली: डा. प्रतिभा सोनी स्त्री रोग: डा. सोमनाथ घोष दूसरी पाली: डा. सोमनाथ घोष

पहले लेना पड़ता है नंबर

अस्पताल में दिखाने के लिए पहले से संबंधित रोग के डॉक्टर का नंबर लेना पड़ता है। फिर समय निर्धारित होने के बाद मरीज उस दिन उक्त चिकित्सक से दिखाने ओपीडी पहुंचता है।

chat bot
आपका साथी