टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में आज कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे तैनात, जानिए

टाटा मोटर्स के कर्मचारी अपने मेडिकल बुक के माध्यम से डाक्टरों से दिखाने का समय निर्धारित कराते हैं जबकि गैर कर्मचारी आनलाइन या आफलाइन से नंबर लेकर डॉक्टरसे दिखाते हैं। सुबह पाली आठ से दोपहर एक बजे व दूसरी पाली दो से सायं पांच बजे तक चलती है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 09:46 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 09:46 AM (IST)
टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में आज कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे तैनात, जानिए
टाटा मोटर्स अस्पताल जमशेदपुर में सोमवार को उपलब्ध डाॅक्टरों की जानकारी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स अस्पताल में हर दिन अलग-अलग डॉक्टर अपनी सेवा देते हैं। यहां टाटा मोटर्स के अलावा अनुषंगी इकाइयों के कर्मचारियों व उनके आश्रितों का इलाज होता है। इसके अलावे शहर के गैर कर्मचारी या उनके परिजन भी प्राइवेट से डॉक्टर का नंबर लेकर इलाज करा सकते हैं। टाटा मोटर्स के कर्मचारी अपने मेडिकल बुक के माध्यम से डाक्टरों से दिखाने का समय निर्धारित कराते हैं जबकि गैर कर्मचारी आनलाइन या आफलाइन से नंबर लेकर डॉक्टरसे दिखाते हैं। सुबह पाली आठ से दोपहर एक बजे व दूसरी पाली दो से सायं पांच बजे तक चलती है।

सोमवार को ओपीडी में ये चिकित्सक रहेंगे तैनात

सोमवार से शुक्रवार तक दोनों पाली में डाक्टर मरीजों को देखते हैं जबकि शनिवार को सिर्फ एक पाली में ही ओपीडी खुला रहता है। रविवार को ओपीडी पूरी तरह बंद रहता है लेकिन आकस्मिक सेवा 24 घंटे बहाल रहती है। इस दिन चारों पाली में डाक्टर व नर्स मौजूद रहते हैं। इमरजेंसी में विशेषज्ञ डाक्टर को काल करके बुलाया जाता है। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जाता है। स्त्री रोग रजनी बगाई दूसरी पाली रजनी बगाई मेडिकल आरके ठाकुर, आरके मेहता, एसी सेनगुप्ता व डा आसिक हुसैन दूसरी पाली डा आरके ठाकुर, आरके मेहता, कुंदन कुमार व आसिक हुसैन शिशु रोग विवेक शर्मा दूसरी पाली राजीव शरण ऑर्थोपेडिक्स डा एस पवन कुमार दूसरी पाली सुदर्श पवन त्वचा रोग कोई नहीं इएनटी डा एस रस्तोगीव डा संतोष कुमार दूसरी पाली डा एस रस्तोगीव डा.संतोष कुमार सर्जिकल डा संजय कुमार व डाएके उपाध्याय दूसरी पाली डा संजय कुमार व डाएके उपाध्याय आंख डा राजन वर्मा दूसरी पाली राजन वर्मा मनोविज्ञानिक डा सुदेशना दास दूसरी पाली डा सुदेशना दास डायट क्लिनिक डा प्रतिभा सोनी दूसरी पाली प्रतिभा सोनी

chat bot
आपका साथी