जुबिली पार्क के संस्थापक दिवस पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

शहर में संस्थापक दिवस को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है। शहर के बिष्टुपुर साकची गोलमुरी मानगो समेत अन्य थानों के तकरीबन 38 गोलचक्कर पर एक दरोगा और तीन सिपाहियों को तैनात किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 08:26 AM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 08:26 AM (IST)
जुबिली पार्क के संस्थापक दिवस पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
जुबिली पार्क के संस्थापक दिवस पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : शहर में संस्थापक दिवस को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है। शहर के बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी, मानगो, समेत अन्य थानों के तकरीबन 38 गोलचक्कर पर एक दरोगा और तीन सिपाहियों को तैनात किया गया है। कुल ढाई हजार के करीब जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया गया है। जुबिली पार्क के आसपास सात ड्राप गेट लगाए गए हैं। ये ड्राप गेट रीगल मैदान के करीब सिंडिकेट बैंक लाइट सिग्नल के पास, लेबर ट्रेनिंग सेंटर घड़ी पार्क के करीब, टीएमएच गोलचक्कर के पास, रीगल मैदान के पीछे गोलचक्कर के पास, नावेल्टी के पास, नटराज बिल्डिंग के पास और टिस्को डायरेक्टर बंग्लो के पास रहेंगे।

----------------------

यहां रहेगा पार्किंग स्थल

--जुबिली पार्क गेट नंबर एक के आगे बागे जमशेद चौक तक रोड के दोनों तरफ

-- जुबिली पार्क गेट नंबर एक से ओल्ड कोर्ट मोड़ तक दोनों तरफ

-- जुबिली पार्क गेट नंबर एक से बंगाल क्लब मेन रोड तक

-- टैगोर विद्यालय के पार्किंग स्थल पर वाहन लगाया जा सकता है

-- मोदी पार्क से सेक्रेड हार्ट स्कूल के मैदान तक

-- जुबिली पार्क गेट नंबर दो से सेक्रेड हार्ट स्कूल जाने वाली सड़क पर दोनों तरफ

-- जुबिली पार्क गेट नंबर दो से सर्किट सर्किट हाउस जाने वाली रोड पर दोनों तरफ

-- एक्सएलआरआइ रोड से कोआपरेटिव कॉलेज जाने वाली रोड तक

--

--------------------

यहां तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी

जुबिली पार्क गेट नंबर एक में साकची की तरफ

-- जुबिली पार्क गेट नंबर दो एक्सएलआरआइ की तरफ

-- जुबिली पार्क गेट नंबर तीन पारसी गेट

-- जुबिली पार्क गेट नंबर चार निक्को पार्क के सामने वाले गेट पर

-- साकची जुबिली पार्क गेट नंबर एक से जुबिली पार्क गेट नंबर दो तक सीएफई की तरफ जाने वाली रोड पर

-- साकची जुबिली पार्क गेट नंबर एक से निक्को पार्क होते हुए पारसी गेट व जमशेदजी की मूर्ति होते हुए गेट नंबर दो तक

-- जुबिली पार्क गेट नंबर दो से जू तक

-- जुबिली जू पार्क गेट से लेजर शो तक

-- रूसी मोदी सेंटर गोलचक्कर के पास

chat bot
आपका साथी