Jharkhand Assembly Election 2019: CM रघुवर दास का शिबू सोरेन परिवार पर करारा हमला, कहा-आदिवासियों की जमीन लूटकर बन गए जमींदार

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से आगाज किया। इस दौरान झामुमो पर करारा हमला किया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 12:30 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 02:07 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: CM रघुवर दास का शिबू सोरेन परिवार पर करारा हमला, कहा-आदिवासियों की जमीन लूटकर बन गए जमींदार
Jharkhand Assembly Election 2019: CM रघुवर दास का शिबू सोरेन परिवार पर करारा हमला, कहा-आदिवासियों की जमीन लूटकर बन गए जमींदार

जमशेदपुर, जेएनएन।  Jharkhand Assembly Election 2019 जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण का कोल्हान प्रमंडल में आगाज करने पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बहरागोड़ा की जनता को जोहार कहा। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उमड़ा जन समुद्र 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के लक्ष्य को पूरा करने की ओर तीव्र गति से बढ़ने का प्रमाण है। आपके इस आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार।

इससे पूर्व भारी भीड़ के साथ जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बहरागोड़ा के बालक मध्य विद्यालय मैदान  में मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोध। मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और सरकार की योजनाओं मसलन मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार राज्य की जनता को गरीबी से उबार सकती है। उन्होंने बीते साढ़े चार वर्ष में सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए अगले पांच साल के लिए जनता का आशीर्वाद मांगा।

झामुमो पर करारा हमला

इस दौरान उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं शिबू सोरेन परिवार पर जमकर हमला किया। कहा कि झामुमो ने बरगलाकर वोट लिया। संथाल परगना में संथालों की दशा खराब थी उसे सुधारने के लिए मैं बार-बार वहां जाता हूं। रघुवर ने कहा कि सोरेन परिवार ने सबसे अधिक आदिवासियों को लूटा है। आदिवासियों की जमीन हड़प कर अब यह परिवार जमींदार बन चुका है।

पांच साल में सरकार ने क्या किया बताने आया हूं

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता मालिक है। इसलिए पांच साल में सरकार ने क्या किया यह बताने आया हूं। उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा में सड़कों का जाल बिछा या अन्य जितने विकास कार्य हुए वह इसलिए संभव हुआ क्योंकि विद्युतबरण महतो जैसा काम करनेवाला सांसद आपने चुना। कहा कि वर्ष 2014 के पहले सिर्फ घोटाले की खबरें देखने-पढ़ने को मिलती थी, अब विकास की खबरें आती हैं।

डबल इंजन सरकार का मिला फायदा

रघुवर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का भरपूर फायदा झारखंड को मिला। राज्य के 40 लाख घरों में एलपीजी सिलेंडर पहुंचाया। किसान सम्मान योजना से 37 लाख किसानों को फायदा हुआ। राज्य में 2 लाख 17 हजार सखी मंडल सक्रिय हैं। सखी मंडलों से महिला स्वाबलंबन की राह आसान हुई है। उनकी सरकार ने संथाली भाषा की पढ़ाई एक से पांच क्लास तक निश्शुल्क शुरू कराई है।

 चाकुलिया में रोड शो

बहरागोड़ा के बाद रोड शो करते हुए सीएम चाकुलिया निकलें। यहां भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने जाेरदार स्वागत के लिए लोगों का शुक्रिया कहा।  

जोहार बहरागोड़ा ।

जोश उत्साह और उमंग

बहरागोड़ा भाजपा संग ।#JanAshirwadYatra में उमड़ा ये जन समुद्र 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के लक्ष्य को पूरा करने की ओर तीव्र गति से बढ़ने का प्रमाण है। आपके इस आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार।#AbkiBaar65Paar pic.twitter.com/NUmdRrKuJX — Raghubar Das (@dasraghubar) September 26, 2019

  

हर ओर खिला कमल,

उन्नत आज, बुलंद कल ।

हाथों में कमल और आँखों में #NewJharKhand का सपना संजोए ये जन सैलाब साफ संकेत दे रहा है कि राज्य फिर से डबल इंजन सरकार बनाने को आतुर है।

थोड़ी देर में बहरागोड़ा में आप सभी से मिलने का अवसर प्राप्त होगा।#JanAashirwadYatra #AbkiBaar65Paar pic.twitter.com/WsBhhziNtM — Raghubar Das (@dasraghubar) September 26, 2019

chat bot
आपका साथी