विद्युत कार्यालय के समक्ष झामुमो का प्रदर्शन

अर्जुन हांसदा ने कहा कि दोनों मौजा के उपभोक्ताओं के बिजली भी विपत्र में कई प्रकार की अनियमितताएं हैं ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 07:30 AM (IST)
विद्युत कार्यालय के समक्ष झामुमो का प्रदर्शन
विद्युत कार्यालय के समक्ष झामुमो का प्रदर्शन

संसू, धालभूमगढ़ : डोभा एवं जूनबनी मौजा के बिजली उपभोक्ताओं ने मंगलवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद हांसदा के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सहायक अभियंता की अनुपस्थिति में जूनियर अकाउंटेंट सुमित खलखो को मांग पत्र सौंपा गया। अर्जुन हांसदा ने कहा कि दोनों मौजा के उपभोक्ताओं के बिजली भी विपत्र में कई प्रकार की अनियमितताएं हैं । साथ ही बीते दिनों विभाग द्वारा कई उपभोक्ताओं पर गलत ढंग से मुकदमा दायर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कई उपभोक्ताओं को दो-दो बिजली के बिल दिए जा रहे हैं । सौभाग्य योजना के तहत लगाए गए मीटर का भी बिल आ रहा है। जबकि पूर्व में विभागीय अधिकारियों ने कहा था कि सौभाग्य योजना से जिन्हें बिजली कनेक्शन मिला है उनका पुराना कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही दो-दो बिल भेजा जा रहा है । इसके अलावा उपभोक्ताओं ने शिकायत की कि सौभाग्य योजना के ठेकेदार द्वारा उपभोक्ताओं को मीटर दे दिया गया है उसे लगाने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं । मीटर रीडिग करने वाले की भी ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि मीटर रीडिग कम करने के नाम पर अवैध रूप से वसूली की जाती है। उन्होंने मांग की कि उपभोक्ताओं पर दर्ज मामले वापस हो। अर्जुन हांसदा ने कहा कि तीन दिनों में अगर मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो झामुमो जोरदार आंदोलन करेगा । इस मौके पर चेतन मुर्मू, भोलानाथ माझी, झामुमो महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनवासी सोरेन, विनोद चौबे, विक्रम सोरेन, मानसिंह टूडू, मदन मंडल, भीम सोरेन, उत्तम घोड़ाई, शान्ति धवलदेव, बासो हांसदा, दखिन टुडू, बुधु हांसदा, महेश्वर सरदार, लखाई टुडू, जगन्नाथ टुडू, गालु टुडू आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी