सहायता शिविर में महिलाओं ने कहा-नहीं मिल रहा राशान कार्ड का लाभ

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : झारखंड ह्यूंमन राइट्स कांफ्रेंस (जेएचआरसी) की ओर से शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Dec 2017 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 23 Dec 2017 10:48 PM (IST)
सहायता शिविर में महिलाओं ने कहा-नहीं मिल रहा राशान कार्ड का लाभ
सहायता शिविर में महिलाओं ने कहा-नहीं मिल रहा राशान कार्ड का लाभ

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : झारखंड ह्यूंमन राइट्स कांफ्रेंस (जेएचआरसी) की ओर से शनिवार को धतकीडीह स्थित सामुदायिक भवन में जनहित सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों को नागरिक व राजनीतिक अधिकार दिलाना है। शिविर में भाग लेने पहुंची बिष्टुपुर, कदमा व धतकीडीह की महिलाओं ने राशन कार्ड व उससे लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। कुछ लोगों ने मतदान पहचान पत्र में नाम दर्ज कराने, गंभीर बीमारी के इलाज में सहायता दिलाने व घरेलू परेशानी को भी रखा। इन सभी महिलाओं के नाम दर्ज कर उनकी समस्या का समाधान दिलाने की बात कहीं गई।

मनोज मिश्रा ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, जीवन आशा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शादी शगुन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए उसे प्राप्त करने के तरीका भी बताया। शिविर में 200 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। इस अवसर पर एसएल दास, अधिवक्ता सलावत महतो, जगन्नाथ महंती, ऋषि गुप्ता, विश्वजीत सिंह, आरके दास, संतोष कुमार, राजू गुप्ता, प्रेम कुमार मिश्रा, हर्ष अग्रवाल, हरिशचंद्र सबलोक, संतोष लाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी