Jharkhand Assembly Election 2019 : आजसू के लिए नाक का सवाल बनी जुगसलाई सीट Jamshedpur News

Jharkhand Assembly Election 2019. भाजपा आजसू व झामुमो के लिए शहरी व ग्रामीण मतदाताओं को रिझाना बड़ी चुनौती है। जो दोनों इलाके का समर्थन प्राप्त कर लेगा जीत होगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 02:30 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 02:30 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 : आजसू के लिए नाक का सवाल बनी जुगसलाई सीट  Jamshedpur News
Jharkhand Assembly Election 2019 : आजसू के लिए नाक का सवाल बनी जुगसलाई सीट Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं।  Jharkhand Assembly Election 2019 जुगसलाई विधानसभा सीट आजसू के लिए नाक का सवाल बन गई है। इस बार आजसू-भाजपा गठबंधन टूट चुका है। ऐसे में अगर इस सीट पर आजसू की डगमगाती है तो पार्टी की पकड़ सवालों के घेरे में आ जाएगी। दूसरी तरफ, इस सीट पर भाजपा इस बार दम दिखाने की तैयारी में है। ऐसे में पुराने साथियों के बीच के टकराव ने यहां चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। 

गौरतलब हो कि जुगसलाई सीट पर  2004 में भाजपा प्रत्याशी हराधन दास 2800 वोटों से और 2009 में भाजपा की राखी राय 3000 वोटों से पिछड़ गई थीं। पार्टी की समीक्षा में पता चला कि दोनों उम्मीदवारों को ग्रामीण इलाकों से कम वोट मिले थे। 2009 में रामचंद्र सहिस ग्रामीण वोटों के बूते ही भाजपा की उम्मीदवार राखी राय को हरा पाए थे। भाजपा के ये दोनों उम्मीदवार इलाके के नहीं थे।

भाजपा ने दिए स्‍थानीय उम्‍मीदवार

इस बार भाजपा ने इस सीट पर जीत की पुख्ता रणनीति बनाई है। इसी वजह से पार्टी ने इस बार पटमदा के माचा गांव के रहने वाले मुचीराम बाउरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में मुकाबला इस बार कड़ा होने जा रहा है। जुगसलाई में आधे मतदाता शहरी और आधे ग्रामीण हैं। ऐसे में भाजपा, आजसू व झामुमो के लिए शहरी व ग्र्रामीण मतदाताओं को रिझाना बड़ी चुनौती है। जो दोनों इलाके के मतदाताओं का समर्थन प्राप्त कर लेगा, ताज उसी के सिर सजेगा। 

chat bot
आपका साथी