कोरोना के बाद अब जापानी इंसेफ्लाटिस का कहर, पूर्वी सिंहभूम जिले में पहली मौत

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में जापानी इंसेफ्लाइटिस का खतरा सिर चढकर बोलने लगा है। जिले में एक व्यक्कि की मौत चिंता बढानेवाली है। काेरोना के बाद इस बीमारी के खतरे से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। लोगों से भी सावधान रहने की अपील की गयी है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 06:02 PM (IST)
कोरोना के बाद अब जापानी इंसेफ्लाटिस का कहर, पूर्वी सिंहभूम जिले में पहली मौत
अभी तक 34 जेई के संदिग्ध मरीजों की जांच हुई है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर । कोरोना के बाद अब पूर्वी सिंहभूम जिले में जापानी इंसेफ्लाटिस (जेई) भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बुधवार को जिले में जेई से पहली मौत हुई। इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मरीज के घर व उसके आस-पास के क्षेत्रों में टीम भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। मृतक गालूडीह निवासी एक महिला (38) है। उसका इलाज महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था। इससे पूर्व उसे टाटा मोर्टस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिले में अभी तक 34 जेई के संदिग्ध मरीजों की जांच हुई है। इसमें आठ पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, अभी तक एक की मौत हुई है।

छह डेंगू के मरीज मिले

बरसात के दिनों में हर साल डेंगू व जेई के मामले बढ़ने लगते हैं। इसे देखते हुए विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। ताकि इससे संबंधित कोई मरीज आए तो उसकी सूचना समय पर विभाग को मिले। वहीं, लोगों को भी सावधान होने की जरूरत है। डेंगू या फिर जेई के लक्षण समझ में आए तो उसे नजरअंदाज नहीं करें। यह एक जानलेवा बीमारी है। अगर समय पर इलाज नहीं मिले तो मरीज की मौत हो जाती है। जिले में अभी तक कुल 17 लोगों की जांच की गई है। इसमें छह डेंगू के मरीज मिले है। बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

जेई से किस साल कितने मरीज व कितने मौत हुई

वर्ष : मरीज : मौत

2017 : 02 : 01

2018 : 06 : 06

2019 : 28 : 02

2020 : 02 : 00

2021 : 08 : 01

-----------------------------

कुल : 46 : 10

---------------------------------

डेंगू से किस साल कितने मरीज व कितने मौत हुई

वर्ष : मरीज : मौत

2017 : 457 : 04

2018 : 65 : 02

2019 : 414 : 00

2020 : 00 : 00

2021 : 06 : 00

-----------------------------

कुल : 942 : 06

-------------------------------

चिकुनगुनिया से किस साल कितने मरीज व कितने मौत हुई

वर्ष : मरीज : मौत

2017 : 09 : 00

2018 : 00 : 00

2019 : 19 : 00

2020 : 00 : 00

2021 : 00 : 00

-------------------------------

कुल : 28 : 00

------------------------------------

chat bot
आपका साथी