बहरागोड़ा में तालाब में डूब कर जमशेदपुर के युवक की मौत, गया था नहाने Jamshedpur News

जमशेदपुर के नामदा बस्‍ती के युवक मुकेश की बहरागोड़ा के तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह साझे में मछलीपालन का कारोबार करता था।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 03:30 PM (IST)
बहरागोड़ा में तालाब में डूब कर जमशेदपुर के युवक की मौत, गया था नहाने Jamshedpur News
बहरागोड़ा में तालाब में डूब कर जमशेदपुर के युवक की मौत, गया था नहाने Jamshedpur News

 जमशेदपुर, जासं। बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के गोबराबनी गांव के एक तालाब में शहर के गोलमुरी के नामदा बस्ती निवासी युवक मुकेश (36) का शव मिला।  माना जा रहा है कि मुकेश तालाब में नहाने गया था और डूब कर उनकी मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। मुकेश के जीजा भुइयांडीह निवासी सुबीर कुमार के आवेदन पर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद यदि इसमें कुछ अलग तथ्य सामने आते हैं तो मामले में आगे की कार्रवाई होगी। गोलमुरी के नामदा बस्ती के  बी ब्लॉक  रोड नंबर 12, लाइन नंबर चार निवासी स्व. रामनाथ का बेटा मुकेश बहरागोड़ा के बिराम बास्के के साथ मछली पालन का कारोबार करता था। बहरागोड़ा के गोबराबनी में बिराम बास्के का तालाब है। इसी तालाब में मुकेश व बिराम की मछलियां हैं। बताते हैं कि शाम तकरीबन साढ़े छह बजे बिराम बास्के ने नामदा बस्ती में मुकेश की मां बसंती देवी को फोन कर बताया कि मुकेश नहीं मिल रहा है। तालाब के किनारे उसका तौलिया, तेल, साबुन और चप्पलें पड़ी हैं। इस पर मां ने भुइयांडीह के रहने वाले मुकेश के जीजा सुबीर कुमार को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद सुबीर कुमार रात तकरीबन 10 बजे बहरागोड़ा पहुंच गए। सुबीर ने बताया कि तालाब पर लोग जमा थे और चेन डाल कर तालाब खं्रगाला जा रहा था। रात तकरीबन 11 बजे मुकेश का शव बरामद हो गया। इसके बाद परिजनों में रोना पिटना मच गया। 
गुरुवार को हुआ अंतिम संस्कार 
पोस्टमार्टम के बाद शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया था। गुरुवार को भुइयांडीह के स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर मुकेश का अंतिम संस्कार किया गया। पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के नहीं आने की वजह से बुधवार को अंतिम संस्कार नहीं हो सका था।
कैंसर से पति की मौत, अब चल बसा बेटा 
बेटे मुकेश की मौत पर बसंती देवी का बुरा हाल है। जब से मुकेश की मौत की खबर सुनी है वो बराबर रो रही हैं। उन्होंने कुछ खाया-पिया भी नहीं। वो यही कह कर रो रही हैं कि उनकी किस्मत में क्या लिखा है। दो साल पहले पति रामनाथ की कैंसर से मौत हो गई। अब बेटा जिंदगी का सहारा था। अब वो भी चल बसा। 
मायके में थीं पत्नी, सुन कर हो गईं बेहोश 
मुकेश की पत्नी विद्या कुमारी का मायका बोकारो में है। वो इन दिनों मायके गई थीं। उन्हें जब मंगलवार की रात तकरीबन साढ़े 11 बजे मुकेश की मौत की खबर मिली तो वो बेहोश हो गईं। घर वालों ने किसी तरह उन्हें पानी छिड़क कर उठाया। उनका भी रो कर बुरा हाल है। मुकेश का डेढ़ साल का एक बेटा है जिसे अभी पता भी नहीं कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। पत्नी जमशेदपुर आ गई है। 
chat bot
आपका साथी