Railway News : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के परिक्षार्थियों के लिए रेलवे चला रही है पांच स्पेशल ट्रेन, कहां-कहां से चलेंगी ये ट्रेन जानें

Railway News सभी परीक्षार्थी आराम से परीक्षा स्थलों तक पहुंच सके। इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे पांच एक्जाम स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसमें शालीमार-सिकंदराबाद से दो जोड़ी शालीमार-दुर्ग हावड़ा-भुवनेश्वर व टाटा से संबलपुर के लिए एक्जाम स्पेशल रवाना होगी।

By Sanam SinghEdited By: Publish:Sat, 11 Jun 2022 03:10 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jun 2022 03:10 PM (IST)
Railway News : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के परिक्षार्थियों के लिए रेलवे चला रही है पांच स्पेशल ट्रेन, कहां-कहां से चलेंगी ये ट्रेन जानें
Railway News : टाटा से संबलपुर के लिए एक्जाम स्पेशल रवाना होगी।

जमशेदपुर,जासं : Railway Recruitment Board Exam रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में परीक्षा आयोजित कर रही है। इन परीक्षाओं में देश भर के उम्मीदवार शामिल होंगे। ऐसे में सभी परीक्षार्थी आराम से परीक्षा स्थलों तक पहुंच सके। इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे पांच एक्जाम स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसमें शालीमार-सिकंदराबाद से दो जोड़ी, शालीमार-दुर्ग, हावड़ा-भुवनेश्वर व टाटा से संबलपुर के लिए एक्जाम स्पेशल रवाना होगी।

ये रहे एक्जाम स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी

08025-08026 शालीमार-सिकंदराबाद स्पेशल

08025 शालीमार-सिकंदराबाद एक्जाम स्पेशल 13 जून की सुबह छह बजे शालीमार से रवाना होगी जो 14 जून की सुबह 11 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। जबकि 08026 डाउन ट्रेन सिकंदराबाद से 16 जून की दोपहर ढ़ाई बजे रवाना होकर 17 जून की रात साढ़े नौ बजे शालीमार पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो एसी-3 टियर, 10 स्लीपर, चार चेयर कार व दो द्वितीय श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। यह ट्रेन सांतरागाछी, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, बह्ममपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, राजमुंद्री, विजयवाड़ा, गूंटूर होते हुए सिकंदराबाद पहुंचेगी।

08035-08036 शालीमार-सिकंदराबाद एक्जाम स्पेशल

08035 एक्जाम स्पेशल ट्रेन शालीमार से 14 जून की सुबह छह बजे सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी और 15 जून की सुबह 11 बजे पहुंचेगी। जबकि 08036 डाउन ट्रेन 17 जून की दोपहर ढ़ाई बजे सिकंदराबाद से रवाना होकर 18 जून की रात साढ़े नौ बजे शालीमार पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी-3 टियर के आठ, पांच स्लीपर, तीन जनरल चेयर कार व सामान्य श्रेणी के दो कोच लगाए जा रहे हैं। यह ट्रेन भी सांतरागाछी, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, बह्ममपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, राजमुंद्री, विजयवाड़ा, गूंटूर होते हुए सिकंदराबाद पहुंचेगी।

08030-08029 शालीमार-दुर्ग एक्जाम स्पेशल

08030 शालीमार से यह ट्रेन 13 जून की दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी जो 14 जून की सुबह सात बजकर 45 मिनट पर दुर्ग पहुंचेगी। जबकि 17 जून की शाम छह बजकर 35 मिनट पर 08029 दुर्ग से डाउन ट्रेन दुर्ग से रवाना होकर 18 जून की सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर शालीमार पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो एसी-3 टियर, 16 स्लीपर कोच लगाए जा रहे हैं। यह ट्रेन सांतरागाछी से चलकर खड़गपुर, झारग्राम, घाटशिला, टाटानगर, सीनी, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, राउरकेला, राजगंगपुर, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, भिलाई जैसे स्टेशनों पर रुकते हुए दुर्ग पहुंचेगी।

08406-08405 हावड़ा-भुवनेश्वर एक्जाम स्पेशल

08406 एक्जाम स्पेशल हावड़ा से 12 जून की शाम आठ बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी जो 13 जून की सुबह चार बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। जबकि 08405 डाउन ट्रेन 11 जून को भुवनेश्वर से रात नौ बजे रवाना होकर 12 जून की सुबह पांच बजे हावड़ा पहुंचेेगी। इस ट्रेन में एसी-2 टियर की एक, एसी-3 टियर की पांच, नौ स्लीपर व चार जनरल कोच लगाए जा रहे हैं। यह ट्रेन खड़गपुर, भद्रक, जाजपुर, क्योंझर रोड, कटक जैसे स्टेशनों पर रूकेगी।

08306-08305 टाटा-संबलपुर एक्जाम स्पेशल

08306 एक्जाम स्पेशल ट्रेन टाटानगर से 12 जून की शाम आठ बजे संबलपुर के लिए रवाना होगी जो 13 जून की सुबह आठ बजे पहुंचेगी। जबकि 08305 डाउन ट्रेन संबलपुर से 11 जून की शाम साढ़े पांच बजे रवाना होकर 12 जून की सुबह साढ़े पांच बजे टाटानगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक स्लीपर, 10 जनरल सेकेंड क्लास के कोच लगाए जा रहे हैं। यह ट्रेन नयागढ़, केंदुझारगढ़, जखापुरा, कटक, ढ़ेकनाल, तालचर रोड, अंगुल व रायराखोल जैसे स्टेशनों पर रूकेगी।

chat bot
आपका साथी