Jamshedpur News : एक्सएलआरआई में क्लॉकस्पीड 2.0 का आयोजन 29 को, जुटेंगे हावार्ड और दुनिया के कई दिग्गज

XLRI Jamshedpur News एक्सएलआरआई के एक्सपीजीडीएम की ओर से आयोजित यह कॉन्क्लेव वर्चुअल मोड में होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हावार्ड मेडिकल स्कूल के सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट एंड लेक्चर के सीनियर फेलो प्रशांत यादव मौजूद रहेंगे।

By Sanam SinghEdited By: Publish:Mon, 23 May 2022 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2022 08:14 PM (IST)
Jamshedpur News : एक्सएलआरआई में क्लॉकस्पीड 2.0 का आयोजन 29 को, जुटेंगे हावार्ड और दुनिया के कई दिग्गज
Jamshedpur News : सप्लाई चैन मैनेजमेंट पर होगा मंथन

जमशेदपुर। XLRI Jamshedpur  एक्सएलआरआइ के एक्सपीजीडीएम की ओर से क्लॉकस्पीड 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। एक्सएलआरआइ की ओर से दूसरी बार उक्त फ्लैगशिप ऑपरेशंस एंड सप्लाइ चेन कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। 29 मई को आयोजित होने वाला ये कॉन्क्लेव वर्चुअल मोड में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हावार्ड मेडिकल स्कूल के सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट एंड लेक्चर के सीनियर फेलो प्रशांत यादव मौजूद रहेंगे। क्रिएटिंग वैल्यू थ्रू अ सस्टेनेबल सप्लाइ चेन विषय पर आयोजित इस कॉन्क्लेव में देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जो मौजूदा दौर में सप्लाइ चेन मैनेजमेंट के साथ ही अलग-अलग विषयों पर मंथन करेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत एक्सएलआरआइ के स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रघु टाटा करेंगे। इस दौरान टाटा स्टील के चीफ ग्रूप शीपिंग रंजन सिन्हा इस बात पर अपनी बातों को रखेंगे कि आखिर किस प्रकार से अच्छे ह्यूमन रिसोर्स तैयार किये जाएं। उसकी प्रक्रिया, टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के साथ ही अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता, अस्पष्टता जैसी गंभीर विषयों पर अपनी बातों को रखेंगे। इस दौरान मोगलिक्स के वीपी जसमीत सिंह मारवाह, स्नैपडील के बिजनेस फिनांस एंड प्रोक्योरमेंट के डायरेक्टर नरेश बाबू दत्ता, वेक्टर कंसल्टिंग ग्रुप के पार्टनर अरविंद सिंह राणा, हार्मोनी आइएनसी की संस्थापक ऋचा पंत भी पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेंगे।

----------------------------

जेवियर पब्लिक स्कूल कीताडीह में बच्चों ने प्रस्तुत किए प्रोजेक्ट

जमशेदपुर: जेवियर पब्लिक स्कूल कीताडीह में बच्चों ने साइंस और एसएसटी से सम्बंधित प्रोजेक्ट में अपनी दिमागी कला को दिखाया। बच्चों ने वोल्केनो ,आर्टिफिशियल फॉरेस्ट, सोलर सिटी , रेन वाटर हार्वेस्टिंग, स्ट्रकचर ऑफ टूथ, सोलर सिस्टम, डाइजेस्टिव सिस्टम, नाइट्रोजन साइकिल, वर्किंग क्रेन , मोटर कार, वाटर डिस्पेंसर , फोटोसिंथेसिस, किडनी मॉडल आदि की प्रस्तुति दी। मोटिवेटर सह कैरियर काउंसलर अचल जी ने विद्यालय के सचिव रमन झा के साथ प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया और बच्चों से जानकारी ली और उनको कई सुझाव भी दिए। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्राचार्या अंकिता तिवारी, अंकिता राय , आकांक्षा दुबे , अलका कुमारी, आशा कुमारी , अमृता शर्मा , कमल कांत शर्मा , रेखा शर्मा, सुमन कुमारी, सनेहा कुमारी, शीतल कुमारी मेघा खातुन, प्रियंका कुमारी,काजल कुमारी, निवेदिता, श्वेता शर्मा , हिमांशु भारद्वाज, अजली कुमारी समेत अन्य की सक्रिय भूमिका रही। सभी बच्चों को उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कार भी दिया ग

chat bot
आपका साथी