Jamshedpur Jubilee Park: जुबली पार्क में अब नहीं कर सकेंगे कार और बाइक पार्क, जानें से पहले जान ले ये नए रूल्स

Jamshedpur Jubilee Park जुस्को की प्रवक्ता सुकन्या दास ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्क के अंदर सड़क किनारे कार बाइक आटो और कभी-कभी बस भी लगा दी जाती है। ऐसे में उन सैलानियों को परेशानी होती है जो पैदल घूमने आते हैं।

By Madhukar KumarEdited By: Publish:Thu, 26 May 2022 12:54 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2022 12:54 PM (IST)
Jamshedpur Jubilee Park: जुबली पार्क में अब नहीं कर सकेंगे कार और बाइक पार्क, जानें से पहले जान ले ये नए रूल्स
Jamshedpur Jubilee Park: जुबिली पार्क जाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें।

जमशेदपुर, जासं। शहर की पहचान बन चुके जुबिली पार्क की हर गतिविधि शहरवासियों को प्रभावित करती है, जिसकी वजह से सभी में इस बात की उत्सुकता बनी रहती है कि पार्क में नया क्या हो रहा है। नई व्यवस्था के तहत अब पार्क के अंदर कहीं भी कार-बाइक लगाने की जगह नहीं रहेगी। साकची से बिष्टुपुर को जोड़ने वाली पार्क की मुख्य सड़क के दायीं ओर स्थायी बैरिकेडिंग की जा रही है, जिससे अब लोग पार्क के अंदर कहीं भी कार, बाइक, आटो आदि खड़ी नहीं कर सकेंगे।

पार्क में पार्किंग की वजह से सैनियों को होती है दिक्कत

जुस्को की प्रवक्ता सुकन्या दास ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्क के अंदर सड़क किनारे कार, बाइक, आटो और कभी-कभी बस भी लगा दी जाती है। ऐसे में उन सैलानियों को परेशानी होती है, जो पैदल घूमने आते हैं। इसकी वजह से उन्हें अक्सर सड़क पार करने में भी परेशानी होती है। इसके अलावा सड़क के किनारे लगे पेड़-पौधों, घास, फूल आदि को भी नुकसान पहुंच रहा था। इससे पार्क की खूबसूरती भी खराब हो रही है। जब पार्क के बाहर हमने निश्शुल्क पार्किंग एरिया बना दिया है, तो अंदर गाड़ी लगाने का कोई मतलब नहीं है। ज्ञात हो कि कोरोना काल में जब 24 मार्च 2020 को पार्क बंद हुआ, तो उसके बाद सभी इस पार्क के खुलने का इंतजार करने लगे। कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद भी जब पार्क नहीं खोला जा रहा था, तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाई। इसके बाद 15 जुलाई 2021 को पार्क तो खुला, लेकिन मेन गेट नहीं खुला। इसके बाद नागरिक सुविधा मंच के आंदोलन के बाद 26 सितंबर 2021 को सड़क खोली गई।

मानगो पुल का डिवाइडर ब्लाक काम आया

जुबिली पार्क की मुख्य सड़क के किनारे जिस ढांचे से पार्किंग की जगह बंद की जा रही है, वह मानगो पुल का डिवाइडर ब्लाक है। मानगो पुल की मरम्मत का काम 27 मार्च से जुस्को ने शुरू किया था, जिसमें सड़क मरम्मत के साथ-साथ सबसे पहले पुल के डिवाइडर को क्रेन से हटाया जा रहा था। पार्क में इसी डिवाइडर ब्लाक के सहारे सड़क किनारे पार्किंग एरिया को बंद किया जा रहा है। फिलहाल, यह काम साकची गेट की ओर से किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी