Isl : जेएफसी ने किया निराश, चेन्नई से ड्रॉ खेल प्लेऑफ से बाहर

Sports. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब को चेन्नइयन एफसी ने ड्रॉ पर रोक दिया और इस तरह जेएफसी प्लेऑफ से बाहर हो गई।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 11:37 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 11:37 AM (IST)
Isl : जेएफसी ने किया निराश, चेन्नई से ड्रॉ खेल प्लेऑफ से बाहर
Isl : जेएफसी ने किया निराश, चेन्नई से ड्रॉ खेल प्लेऑफ से बाहर

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। जमशेदपुर फुटबॉल क्लब को चेन्नइयन एफसी ने ड्रॉ पर रोक दिया और इस तरह जेएफसी प्लेऑफ से बाहर हो गई। मौजूदा विजेता चेन्नइयन एफसी ने चेन्नई स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के पांचवें सीजन के मैच में जमशेदपुर एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया।

प्लेऑफ में जाने की संभावनाओं को बरकारर रखने के लिए यह मैच जेएफसी के लिए काफी अहम था। ड्रॉ से हांलाकि चेन्नइयन को कोई घाटा नहीं हुआ लेकिन जमशेदपुर के प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गईं। जमशेदपुर का यह 17 मैचों में नौवां ड्रॉ रहा। इस मैच से मिले एक अंक के बाद उसके अब 24 अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर ही कायम है।

चेन्नइयन आठवें स्थान पर

वहीं चेन्नइयन का यह 17 मैचों में तीसरा ड्रॉ रहा और वह नौ अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। जेएफसी को इस बात का बखूबी अंदाजा था कि हार या ड्रॉ उसके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। शायद यही वजह थी कि वह संभल कर खेली। दोनों टीमों ने रक्षात्मक फुटबॉल खेला और ज्यादा मौके नहीं बना सकीं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले हाफ में गोलपोस्ट पर सिर्फ चार शॉट ही जा पाए और वो भी गोल में तब्दील नहीं किए जा सके।

डिफेंस की गलती पड़ी भारी

दोनों टीमों ने जो करीबी मौके बनाए उन्हें गोलकीपरों ने रोक लिया। आठवें मिनट में जमशेदपुर के डिफेंस की एक गलती उसे भारी पड़ सकती थी। धानचंद्रा सिंह ने दाएं फ्लैंक पर लापरवाही में गेंद छोड़ दी। चेन्नइयन के अनिरुद्ध थापा ने गेंद कब्जे में ली और कुछ ही देर बाद साथी खिलाड़ी को पास किया। हालांकि गोल नहीं हो सका। इसके बाद गेंद दोनों टीमों के पास इधर से उधर होती रही।

21 वें मिनट में लगाई किक

21वें मिनट में जरूर चेन्नइयन के सीके. वीनीत ने किक लगाई। निशाना सटीक था लेकिन शॉट सीधा गोलकीपर सुब्रत पॉल के हाथों में गया।10 मिनट बाद चेन्नइयन के गोलकीपर करणजीत सिंह ने शानदार बचाव करते हुए मेहमान टीम को बढ़त लेने से रोक लिया। सर्जियो सिडोंचा ने मारियो आर्क्वेस को गेंद थमाई जिन्होंने हैडर लिया लेकिन इसे भी करणजीत ने रोक लिया। 35वें मिनट में सिंडोचा को फारूख चौधरी ने भी गोल करने के लिए गेंद दी थी। इस बार भी करणजीत गेंद को रोकने में सफल रहे।

chat bot
आपका साथी