Indian super league : जमशेदपुर एफसी ने गोलकीपर नीरज से किया करार

Indian super league. जमशेदपुर एफसी ने अपनी तरकश में गोलकीपर के रूप में 16 साल के नीरज कुमार को शामिल किया है। नीरज कुमार ओजोन एफसी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 12:15 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 01:11 PM (IST)
Indian super league : जमशेदपुर एफसी ने गोलकीपर नीरज से किया करार
Indian super league : जमशेदपुर एफसी ने गोलकीपर नीरज से किया करार

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  जमशेदपुर एफसी ने अपनी तरकश में गोलकीपर के रूप में 16 साल के नीरज कुमार को शामिल किया है। मेन ऑफ स्टील ने इस उभरते खिलाड़ी को तीन साल के लिए अनुबंधित किया है। नीरज कुमार ओजोन एफसी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

नीरज जूनियर नेशनल टीम के सदस्य हैं। पिछले साल मलेशिया में आयोजित एएफसी अंडर-16 टूर्नामेंट में भाग लेने वाले नीरज उक्त टूर्नामेंट में इरान के खिलाफ बेहतरीन बचाव कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। इसी सत्र में सेकेंड डिवीजन फुटबॉल में ओजोन एफसी को फाइनल राउंड पहुंची थी। नीरज ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी नीरज सीनियर फुटबॉल टीम में जगह बनाने की काबिलियत रखते हैं। 

कॅरियर का अहम पड़ाव

फिलहाल सेंट पिटर्सबर्ग में ग्र्रानाटकिन मेमोरियल इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत अंडर-19 का प्रतिनिधित्व कर रहे नीरज ने कहा कि यह मेरे कॅरियर का अहम पड़ाव है। इंडियन सुपर लीग देश का प्रतिष्ठित लीग है और जमशेदपुर एफसी अविश्वसनीय टीम है। मैं प्रबंधन के प्रति शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया है। टीम में सुब्रतो पॉल जैसे गोलकीपर हैं, जिनके साथ खेलना सपना सच होने के समान है। मैं जमशेदपुर एफसी के फैंस से मिलने को बेकरार हूं।

तकनीक ने किया प्रभावित

जमशेदपुर एफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मुकुल विनायक चौधरी ने कहा कि नीरज कुमार के टीम में शामिल होने से गोलकीपिंग विभाग मजबूत हुई है। उसने अपनी तकनीक से हमसब को प्रभावित किया है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी