Jamshedpur Covid Vaccination Center: कोरोना वैक्सीन लेना है तो यहां आए, पूर्वी सिंहभूम जिले के 104 केंद्रों पर पड़ रहा टीका

Jamshedpur Coronavirus Vaccination Centers पूर्वी सिंहभूम में आज यानी मंगलवार तो 104 केंद्रों पर कोरोना का टीका दिया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में 20 केंद्र में को-वैक्सीन तथा 8 सेंटर में कोविशील्ड के डोज उपलब्ध हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 09:26 AM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 09:26 AM (IST)
Jamshedpur Covid Vaccination Center: कोरोना वैक्सीन लेना है तो यहां आए, पूर्वी सिंहभूम जिले के 104 केंद्रों पर पड़ रहा टीका
पूर्वी सिंहभूम के कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर की यहां रही सूची।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले में जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को जिले में 18+(18 वर्ष से ऊपर सभी लाभुक जिसमें 18 से 44 व 45+ दोनों वर्ग के लोग शामिल होंगे) के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में टीका केंद्र संचालित किए जाएंगे। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 28 सेशन साइट में से 20 में को-वैक्सीन तथा 8 सेंटर में कोविशील्ड के डोज ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग माध्यम से लाभुकों को दिए जाएंगे।

इसके लिए सोमवार की रात 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट खोला गया था। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 76 टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित किए जाएंगे। इसमें दो सेंटर में को-वैक्सीन के डोज के अलावा अन्य 74 में कोविशील्ड का डोज उपलब्ध रहेगा। लाभुकों से अपील है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार की संभावना नहीं रहे। साथ ही टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें। ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो। अगर किसी को रजिस्ट्रेशन कराना हो तो वे cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

शहरी क्षेत्र के इन केंद्रों पर लगेगा टीका

- जुगसलाई स्थित आरपी पटेल हाई स्कूल

- गोलमुरी स्थित केरला समाजम मॉर्डल स्कूल

- मानगो ईदगाह मैदान स्थित पब्लिक वेलफेयर स्कूल

- भालुबासा सामुदायिक भवन

- कदमा अंध्रा एसोसिएशन इंगलिश स्कूल

- बारीडीह सामुदायिक भवन

- टेल्को लक्ष्मी नगर शहरी स्वास्थ्य केंद्र

- सोनारी कार्मेल बाल बिहार

- बिरसानगर जोन नंबर-6 स्थित ज्ञानदीप हाई स्कूल

- मानगो अक्षेस कार्यालय के समीप

- कदमा केरला पब्लिक स्कूल

- गोलमुरी नामदा बस्ती सामुदायिक भवन

- बिष्टुपुर एक्सएलआरआई

- डिमना चौक स्थित आरवीएस एकेडमी स्कूल

- टेल्को टीएमआइएल

- टिनप्लेट

- टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया स्कूल

- टेल्को स्थित हिल टॉप स्कूल

- बिष्टुपुर सेंट मैरीज स्कूल

- रवींद्र भवन, साकची

- धतकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल

- साकची राजेंद्र विद्यालय

- सोनारी नागरिक संघ नर्स क्वार्टर

- कदमा न्यू फार्म एरिया

- आइटीडीए, डीसी कार्यालय

chat bot
आपका साथी