जमशेदपुर चैंबर ने बिजली दर व रोड टैक्स घटाने की मांग की

जमशेदपुर चैंबर ऑफ कामर्स ने झारखंड सरकार से बिजली दर व रोड टैक्स अविलंब घटाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Mar 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 03 Mar 2019 07:00 AM (IST)
जमशेदपुर चैंबर ने बिजली दर व रोड टैक्स घटाने की मांग की
जमशेदपुर चैंबर ने बिजली दर व रोड टैक्स घटाने की मांग की

जासं, जमशेदपुर : जमशेदपुर चैंबर ऑफ कामर्स ने झारखंड सरकार से बिजली दर व रोड टैक्स अविलंब घटाने की मांग की है। बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में चैंबर के संरक्षक मोहनलाल अग्रवाल ने कहा कि झारखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की नई टैरिफ से कई कंपनियों को कड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। नियामक आयोग द्वारा बिजली दर में बढ़ोत्तरी की गई है, जिसके बाद एक अप्रैल से हाईटेंशन उपभोक्ताओं को 6.20 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली शुल्क देना होगा। इससे कई इंगट व स्टील फर्नेस बंद हो जाएंगे, जबकि शहर में कई जगहों पर धड़ल्ले से बिजली चोरी हो रही है।

चैंबर के सचिव आकाश शाह ने बताया कि 12 फरवरी को झारखंड सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जो रोड टैक्स में अतिरिक्त बढ़ोत्तरी किया गया है, जो 31 जनवरी से प्रभावी होगी उससे जमशेदपुर के सभी बस संचालकों को आर्थिक बोझ बढ़ गया है। एनएच-33 व अन्य खस्ताहाल सड़कों पर गाड़ी चलाना कठिन हो गया है जिससे बस का कारोबार प्रभावित हो रहा है। झारखंड मोटर वाहन अधिनियम संशोधन के तहत बस की सीटों के आधार पर टैक्स लागू किया गया है, जो इतना अधिक है कि बस संचालक भुगतान करने में असमर्थ हैं।

विगत दिनों मानगो नगर निगम द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए बताया गया था कि मानगो नगर निगम अंतर्गत संचालित 10,000 दुकानों में से मात्र 2000 दुकानों ने ही लाइसेंस बनाया है। मानगो के अधिकतर छोटे-मंझोले व्यापारी बिना किसी इकरारनामा दुकानों से अपना कारोबार कर रहे हैं।

जमशेदपुर चैंबर सरकार से बिजली शुल्क और रोड टैक्स घटाने की मांग की है। इसके अलावा ट्रेड लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने और ट्रेड लाइसेंस पर कार्रवाई निरस्त करने की मांग की है। संवाददाता सम्मेलन में चैंबर के संरक्षक मोहनलाल अग्रवाल, हरविंदर सिंह मंटू, शकर मित्तल, उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, सचिव आकाश शाह, सदस्य सांवरमल अग्रवाल, रामजीलाल अग्रवाल, बलवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी