Indian Railways New Rule : अगर ट्रेन में किया यह काम तो जुर्माना के साथ जेल की हवा भी खानी होगी

Indian Railways New Rule ट्रेन में सफर करने के दौरान कई ऐसे यात्री होते हैं जो ज्यादा तेज आवाज में गाना सुनते हैं। इससे दूसरे यात्रियों को परेशानी होती है। अब रेलवे ने ऐसे ही यात्रियों पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है...

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 10:46 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 10:46 AM (IST)
Indian Railways New Rule : अगर ट्रेन में किया यह काम तो जुर्माना के साथ जेल की हवा भी खानी होगी
Indian Railways New Rule : अगर ट्रेन में किया यह काम तो लगेगा जुर्माना

जमशेदपुर : ट्रेन में यात्रा के दौरान यदि आपने तेज वॉल्यूम में गाना बजाया या फिर काफी तेज आवाज पर मोबाइल पर आपस में बात कर रहे हैं तो आपके लिए खैर नहीं। क्योंकि ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए नए नियम लागू किए हैं जिसमें ऐसे यात्रियों पर जुर्माना लग सकता है।

शिकायत मिलने पर की गई है यह पहल

रेल मंत्रालय को कई बार शिकायतें मिली है कि ट्रेन में यात्रा के दौरान उनके साथ यात्रा करने वाले यात्री तेज आवाज में गाना बजा रहे हैं या तेज आवाज में मोबाइल पर या आपस में बात कर रहे हैं। ऐसे में कई यात्री इसकी शिकायत करते हैं। ऐसे में रेल मंत्रालय यह सुनिश्चित करना चाहता है कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके लिए आरपीएफ, टिकट निरीक्षक, कोच अटेंडेंट और कैटरिंग स्टाफ सहित ट्रेन में कार्यरत दूसरे कर्मचारियों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे यात्रियों के साथ बेहतर व सभ्य तरीके से व्यवहार करेंगे।

रेलवे ने चलाया था अभियान

पश्चिम रेलवे ने पिछले दिनों एक अभियान चलाया था जिसके तहत ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों से अपील की गई कि वे साथ यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ सभ्य तरीके से व्यवहार करें। शिष्टाचार का पालन करें। तेज आवाज में बात नहीं करें, मोबाइल पर गाने सुनना है तो ईयर फोन का इस्तेमाल करें और दूसरे यात्रियों की सुविधा का भी ख्याल रखे।

इसके अलावा ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को देर रात तक बात करने की अनुमति नहीं होगी। रात 10 बजे के बाद कोच में सभी लाइटों को बंद कर दी जाएंगी। केवल नाइट लैम्प वाली लाइट ही जले रहेंगे। जो यात्री नियमों का अनुपालन नहीं करते हैं उन्हें रेलवे अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के तहत सख्ती से निपटा जाएगा। उन पर जुर्माना लगाने या दंड का भी प्रावधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी