Share Market News : IRCTC के निवेशक हुए मालामाल, दो साल में 10 गुणा बढ़ गई शेयर की कीमत, 3288 पर कर रहा है ट्रेड

IRCTC Share Price आईआरसीटीसी के शेयर लेने वाले निवेशक मालामाल हो रहे हैं। शेयर बाजार में यह शेयर ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर ने निवेशकों को दो साल में दस गुणा से अधिक का मुनाफा दिया है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 06:00 AM (IST)
Share Market News : IRCTC के निवेशक हुए मालामाल, दो साल में 10 गुणा बढ़ गई शेयर की कीमत, 3288 पर कर रहा है ट्रेड
Share Market News : IRCTC के निवेशक हुए मालामाल

जमशेदपुर : कोविड 19 के बाद भारतीय रेल धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। साथ ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) यात्रियों की सुविधा के क्रिस एप सहित कई सारी योजनाओं को भी लांच कर रही है। इसका फायदा आईआरसीटीसी को हुआ है।

जमशेदपुर के ट्रेड एनालिस्ट अनिल गुप्ता की माने तो कोविड 19 के कारण अधिकतर लोग स्टेशन जाकर काउंटर टिकट बनाने के बजाए ऑनलाइन टिकट बना रहे हैं। इसका फायदा आईआरसीटीसी को हो रहा है। ऐसे में आईआरसीटीसी के शेयर पर गौर करें तो इसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयर में पिछले दो साल में जबदस्त बढ़ोतरी हुई है और कंपनी के शेयर के भाव में 10 गुणा की बढ़ोतरी हो चुकी है।

3288 रुपये पर कर रहा है ट्रेड

शेयर मार्केट बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंज में आईआरसीटीसी के शेयर मंगलवार को 3288.65 रुपये पर ट्रेड करते हुए क्लोज हुआ है। कंपनी के शेयर ने एक दिन में 9.28 प्रतिशत की उछाल के साथ एक 279.15 रुपये की बढ़त बनाई है। सोमवार को कंपनी का एक शेयर 3000.50 रुपये पर बंद हुआ था और 3,305.00 रुपये का हाई बनाया था। यानि कंपनी के एक शेयर ने उसके निवेशकों को एक दिन में 300 रुपये की बढ़त दिलाई है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैपिटल भी बढ़कर 52,618.41 करोड़ रुपये हो गया है।

दो साल में बढ़ चुका है 10 गुणा

आईआरसीटीसी के शेयर के पूरे सफर को देख तो यह शुरू से अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है। 14 अक्टूबर 2019 को यह भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ था। तब कंपनी का एक शेयर 315-320 रुपये में निर्गम मूल्य के मुकाबले में बीएसई में 646 रुपये और निफ्टी में 626 रुपये में लिस्टिंग हुई थी। यानि जिन निवेशकों ने आइपीओ के माध्यम से आईआरसीटीसी के खरीदे उनके शेयर की कीमत अब तक 10 गुणा बढ़ चुकी है। वहीं, दो वर्ष पहले आईआरसीटीसी के शेयर लिस्टिंक के बाद पांच गुणा बढ़ चुका है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार आईआरसीटीसी के शेयर में आगे भी तेजी बरकरार रहेगी। संभवत 18 से 24 माह में आईआरसीटीसी का एक शेयर 5000 रुपये के आंकड़े को क्रॉस कर जाएगा।

तेजी की यह है वजह

बाजार विशेषज्ञों की माने तो आईआरसीटीसी तेजी से अपनी सुविधाओं में विस्तार कर रही है। साथ ही कंपनी अपनी हॉस्पिटैलिटी बिजनेस पर फोकस कर रही है। इसका फायदा निवेशकों को मिल रहा है। सरकार ने मौद्रिकरण के लिए कुल 400 रेलवे स्टेशनों, 90 यात्री ट्रेन सहित रेलवे के कई स्टेडियम, कॉलोनियों सहित प्रसिद्ध कोंकण और पहाड़ी रेलवे की पहचान की है जिससे आइआरसीटीसी के शेयर को बूस्ट मिला है।

chat bot
आपका साथी