Coronavirus Update : आज आएगी तब्‍लीगी जमात से जुड़े चाईबासा के छह कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट

Coronavirus Update. तब्‍लीगी जमात से जुडे़ कोल्‍हान के चाईबासा के छह कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आज आयेगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 10:05 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 10:05 AM (IST)
Coronavirus Update : आज आएगी तब्‍लीगी जमात से जुड़े चाईबासा के छह कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट
Coronavirus Update : आज आएगी तब्‍लीगी जमात से जुड़े चाईबासा के छह कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट

चाईबासा, जेएनएन।  तब्‍लीगी जमात से जुडे़  कोल्‍हान के चाईबासा के छह कोरोना  संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आज आयेगी। चाईबासा से इस जमात के 20 और चक्रधरपुर से 12 लोगों का रक्‍त नमूना  लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जमशेदपुर भेजा था। 32 में से 26 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।

चाईबासा में फोन बूथ कोविड-19 सैंपल कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन 

पीपीई के विकल्प के रूप में देखे जा रहे अपनी तरह के पहले फ़ोनबूथ कोविड-19 सैंपल कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन आज उपायुक्त अरवा राजकमल करेंगे। इस सुरक्षित प्रणाली का इस्तेमाल देश में पहली बार होने का दावा जिला प्रशासन कर रहा है। इसे डीडीसी आदित्य रंजन का इनोवेशन बताया जा रहा है।

चाईबासा में मधु बाजार में आज से बिकेगा मुर्गा-मछली व मीट

लॉकडाउन की अवधि को देखते हुए चाईबासा में मीट-मछली विक्रेता अपनी दुकानें मधुबाजार में लगायेंगे। शुक्रवार की देर शाम सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष ठाकुर ने शहर के करीब 14 लाइसेंसधारी मांस विक्रेताओं के साथ बैठक कर इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। एसडीओ ने बताया कि सभी मांस विक्रेताओं को मधु बाजार में ही दुकान लगाने के लिए कहा गया है। वहीं से ये लोग मछली, मुर्गा या मीट बेचेंगे। शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी