IRCTC, Indian Railways : गंगासागर मेला के लिए रेलवे चलाने जा रही विशेष ट्रेनें, देखिए पूरी सूची...

Gangasagar Mela 2022 भारतीय रेल ने तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गंगासागर मेला के लिए एक दर्जन से अधिक ट्रेनें चला रही है। गंगासागर में हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं। उधर बंगाल सरकार ओमिक्रोन को लेकर चितिंत भी है...

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 09:10 AM (IST)
IRCTC, Indian Railways : गंगासागर मेला के लिए रेलवे चलाने जा रही विशेष ट्रेनें, देखिए पूरी सूची...
IRCTC, Indian Railways : गंगासागर मेला के लिए रेलवे चलाने जा रही विशेष ट्रेनें, देखिए पूरी सूची...

जमशेदपुर। भारतीय रेलवे ने गंगासागर मेला 2022 के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। मेला को लेकर अपेक्षित भीड़ को देखते हुए पूर्वी रेलवे 12 जनवरी से 17 जनवरी 2022 के बीच सियालदह दक्षिण, कोलकाता, लक्ष्मीकांतपुर, नामखाना, काकद्वीप से 12 गैलपिंग ईएमयू मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इन ईएमयू मेला विशेष ट्रेनों के अलावा, तीन नियमित लोकल ट्रेनों को उक्त अवधि के दौरान विस्तार किया गया है।

एक दर्जन से अधिक विशेष ट्रेनें चलेंगी

12 ईएमयू मेला विशेष ट्रेनों में से तीन ट्रेनें सियालदह दक्षिण से, दो विशेष ट्रेनें कोलकाता स्टेशन से, पांच विशेष ट्रेनें नामखाना स्टेशन से, एक विशेष ट्रेन लक्ष्मीकांतपुर से और एक विशेष ट्रेन काकद्वीप से रवाना होंगी।

ये ईएमयू मेला स्पेशल ट्रेन सेवाएं सियालदह दक्षिण स्टेशन से सुबह 6.15 बजे, दोपहर 2.40 बजे, शाम 4.24 बजे कोलकाता रेलवे स्टेशन से सुबह 7.35 बजे और रात 9.30 बजे प्रस्थान करेंगी। इन ट्रेनों की वारसी नामखाना रेलवे स्टेशन से सुबह 9.10 बजे, 11.18 बजे प्रस्थान करेंगी. पूर्वी रेलवे के अनुसार, शाम 6.35 बजे, शाम 7.05 बजे और दोपहर 2.05 बजे, काकद्वीप स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे और लक्ष्मीकांतपुर रेलवे स्टेशन से रात 11.15 बजे होगी।

सियालदह से खुलेगी यह ट्रेन

पूर्वी रेलवे ने कहा है कि कोलकाता-नामखाना डाउन गैलपिंग ईएमयू स्पेशल ट्रेन सेवा माजेरहाट-बल्लीगंज-लक्ष्मीकांतपुर के रास्ते 14 जनवरी 2022 को कोलकाता स्टेशन के बजाय सियालदह रेलवे स्टेशन से चलेगी। 16 जनवरी 2022 को, लक्ष्मीकांतपुर-नामखाना-लक्ष्मीकान्तपुर खंड में ईएमयू विशेष ट्रेन चलेंगी। गैलपिंग ईएमयू मेला स्पेशल ट्रेन सेवाएं बालीगंज स्टेशन, सोनारपुर स्टेशन, बरुईपुर स्टेशन, लक्ष्मीकांतपुर स्टेशन, निश्चिंदापुर स्टेशन और काकद्वीप रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी।

रूट बिजी रहने के कारण ये ट्रेनें रहेंगी रद

इस बीच, रूट बिजी रहने के कारण, भारतीय रेलवे ने ट्रेन संख्या 02307 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल (12 जनवरी), ट्रेन संख्या 02308 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल (13 जनवरी), ट्रेन नंबर 03751 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल (13 जनवरी), ट्रेन संख्या 03752 न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह स्पेशल (14 जनवरी) की एक-एक ट्रिप रद कर दी है।

chat bot
आपका साथी