Indian Railways: टाटानगर से होकर जाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट, भीषण गर्मी में स्टेशन जाने से पहले देखें देरी से चल रही ट्रेनों की सूची

Indian Railways News एक तरफ भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों की लेटलतीफी ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. टाटानगर से जाने वाली आज करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही है।

By Madhukar KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Apr 2022 11:23 AM (IST) Updated:Thu, 14 Apr 2022 11:23 AM (IST)
Indian Railways: टाटानगर से होकर जाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट, भीषण गर्मी में स्टेशन जाने से पहले देखें देरी से चल रही ट्रेनों की सूची
Indian Railways Update: स्टेशन पर जाने से पहले देरी से चल रही ट्रेनों की सूची।

जमशेदपुर, जासं। दक्षिण पूर्व रेलवे में टाटानगर रेलवे स्टेशन सबसे महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है। यहां से हर दिन 25 से 30 यात्री ट्रेनों की आवाजाही होती है। गुरुवार को यहां से गुजरने वाली राजधानी, इस्पात सहित कई ट्रेन अपने तय समय से विलंब से चल रही है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12833 हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो कि अपने तय समय से 52 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 20 मिनट के बजाए 10 बजकर 12 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी।

कंटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस और टाटा-बरकाकाना भी लेट

इसके अलावा हावड़ा से चलकर कंटाबाजी को जाने वाली 22861 कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस भी छह मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 18 मिनट के बजाए 10 बजकर 24 मिनट पर आने की संभावना है। जबकि बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08124 टाटानगर पैसेंजर अपने तय समय से 28 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 10 बजकर 38 मिनट पर आएगी। वहीं, बरकाकाना से चलकर टाटानगर को आने वाली 08152 टाटा बरकाकाना पैसेंजर भी 28 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 20 मिनट के बजाए 10 बजकर 48 मिनट पर आएगी।

आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट

वहीं, टिटलागढ़ से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12872 इस्पात एक्सप्रेस भी 14 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 45 मिनट के बजाए एक बजकर एक बजकर 59 मिनट पर आएगी। जबकि भुवनेश्वर से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 22823 नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी तीन मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर तीन बजकर 55 मिनट के बजाए तीन बजकर 58 मिनट पर आएगी। इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल को जाने वाली 12261 हावड़ा वातानुकूलित दुरंतो एक्सप्रेस भी 20 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम चार बजकर 15 मिनट के बजाए चार बजकर 35 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है। वहीं, योग नगरी ऋषिकेश से चलकर पुरी को जाने वाली 18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस भी 16 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर 10 मिनट के बजाए छह बजकर 26 मिनट पर आएगी।

chat bot
आपका साथी