भ्रष्टाचार विकास व खुशहाली में बड़ा बाधक : सरयू

जिला प्रशासन की ओर से 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में मनाया गया जिसमें झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने राष्ट्रध्वज फहराया व तिरंगे को सलामी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 08:35 AM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 06:31 AM (IST)
भ्रष्टाचार विकास व खुशहाली में बड़ा बाधक : सरयू
भ्रष्टाचार विकास व खुशहाली में बड़ा बाधक : सरयू

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जिला प्रशासन की ओर से 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में मनाया गया, जिसमें झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने राष्ट्रध्वज फहराया व तिरंगे को सलामी दी।

समारोह को संबोधित करते हुए सरयू ने कहा कि देश का आजाद हुए 72 वर्ष हो गए। इतने वर्षो बाद हम दुनिया के पांच शक्तिशाली देश में शामिल हो गए हैं, तो खाद्यान्न सहित लगभग हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गए हैं।

इसके बावजूद देश में विकास और खुशहाली अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच सकी है, क्योंकि भ्रष्टाचार को हम पूरी तरह दूर नहीं कर सके हैं।

कश्मीर से धारा 35ए व 370 हटने पर कहा कि यह देश के मुकुट पर लगा बदनुमा दाग था। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को जितनी भी बधाई दी जाए, कम होगी। आज पूरा देश कश्मीर पर लिए गए केंद्र सरकार के निर्णय के साथ खड़ा है। विकास की सहज गति का अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश आज अंतरिक्ष में जाने लायक हो गया है। कुछ ही दिनों पहले चंद्रयान-2 लांच किया गया। हमारा देश उस विशिष्ट क्लब में शामिल हो गया है जिसका सपना आज भी हमारे पड़ोसी देश देख ही रहे हैं। कार्य संस्कृति में संवेदनशीलता जरूरी है। उसी संवेदनशीलता का परिणाम है कि देश में आज सामाजिक तनाव, साप्रदायिक उन्माद पर नकेल कसा जा चुका है। टुकड़े-टुकड़े गैंग की गतिविधियों का हमारे जवानों-पुलिसकर्मियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। लोकहित और जनहित की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। उन्होने इस दिशा में उपायुक्त रविशकर शुक्ला द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी सराहना की। कार्यक्त्रम के अंत में मंत्री स्वतंत्रता सेनानी, उनके आश्रितों व शहीदों के परिजनों, जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, पुलिस जवानों व मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया।

---------------

सम्मानित किए गए बीडीओ, थाना प्रभारी व पुलिस जवान

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंत्री सरयू राय ने उल्लेखनीय कार्यो के लिए जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इनमें जलशक्ति अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए लेखराज नाग (प्रखंड विकास पदाधिकारी, चाकुलिया) व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शकराचार्य समद (प्रखंड विकास पदाधिकारी, पटमदा), थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता (परसुडीह) व विष्णु प्रसाद (आजादनगर), टाइगर मोबाइल के जवान (आफताब आलम खान व हरिपद महतो), कनक सरदार (मुखिया, पंचायत हाथीबंधा, पोटका), चादमुनी माडी (चंद्रपुर आंगनबाड़ी केंद्र, बहरागोड़ा), दीपक कुमार श्रीवास्तव (बीएलई, हुरलुंग पंचायत, पूर्वी सिंहभूम), स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के लिए शिवशकर बेरा (प्रखंड समन्वयक, चाकुलिया), पप्पू कर (प्रखंड समन्वयक, धालभूमगढ़), शकुंतला महतो (प्रखंड समन्वयक, पटमदा), नक्सल सरेंडर अभियान के तहत कापरा मार्डी (ग्राम दामुकोचा, डुमरिया) को चार डिसमिल आवासीय जमीन का बंदोबस्ती पट्टा और नियुक्ति पत्र दिया गया।

----------

मेधावी छात्र

सीबीएसई-दसवीं : प्रभाशु त्रिपाठी (99.4 फीसद, डीएवी बिष्टुपुर), लक्ष्य जैन (99.2 फीसद, चिन्मया टेल्को), अनुराग आनंद (98.4 फीसद, डीएवी बिष्टुपुर)।

आइसीएसइ-दसवीं : वेदिका चंद्रा (99 फीसद, गुलमोहर हाईस्कूल), सौनक बनर्जी (99 फीसद, केएसएमएस), आयुष सिंह (98.6 फीसद, लिटिल फ्लावर स्कूल), शुभागी सिंह (98.6 फीसद, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट), सुमित अग्रवाल (98.4 फीसद, गुलमोहर स्कूल)।

जैक-मैट्रिक : धनंजय कुंभकार (96.8 फीसद, अपग्रेडेड हाईस्कूल, जोड़िशा पटमदा), रामजीवन सरदार (96.20 फीसद, एसएस प्लस-2 हाई स्कूल, पटमदा), अनिमा नायक (96 फीसद, सीडीएन हाईस्कूल, पचंडो), अभिनव पाडेय (96 फीसद, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा)

इसके साथ ही परेड के लिए सीआरपीएफ, आरएएफ , पुलिस जवान, पुलिस टुकड़ी, स्कूल की टुकड़ी, राष्ट्रगान व बैंड पार्टी में शामिल छात्र-छात्राओं की टीम को भी सम्मानित किया गया।

------------

----------------

जिला मुख्यालय समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में हुआ झडोतोलन

उपायुक्त आवास (उपायुक्त रविशकर शुक्ला), उपायुक्त कार्यालय (उपायुक्त रविशकर शुक्ला), एसएसपी कार्यालय (वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे), अनुमंडल कार्यालय, धालभूम (अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार), जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम (विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार), जिला जनसंपर्क कार्यालय (जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार), वाणिज्य कर भवन (संयुक्त आयुक्त-प्रशासन, संजय कुमार प्रसाद), आयकर कार्यालय (प्रधान आयकर आयुक्त अविनाश किशोर सहाय) आदि।

chat bot
आपका साथी