होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा इजाफे पर जनता में उबाल

मानगो अक्षेस (एमएनएसी) द्वारा होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि का ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Mar 2018 02:59 AM (IST) Updated:Sun, 25 Mar 2018 02:59 AM (IST)
होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा इजाफे पर जनता में उबाल
होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा इजाफे पर जनता में उबाल

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर :

मानगो अक्षेस (एमएनएसी) द्वारा होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि का विरोध शुरू हो गया है। मानगो वेलफेयर मिशन ने शनिवार को मानगो अक्षेस के कार्यालय के सामने होल्डिंग टैक्स और डोर टु डोर कचरा कलेक्शन शुल्क कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी भी हुई। मानगो वेलफेयर मिशन के अध्यक्ष डा. अफरोज शकील ने चेतावनी दी है कि अगर अक्षेस ने होल्डिंग टैक्स और कचरा कलेक्शन शुल्क कम नहीं किया तो ईट से ईट बजा दी जाएगी।

जनता मानगो अक्षेस के रवैये से काफी नाराज है। इसलिए मानगो अक्षेस को जनहित में कदम उठाना चाहिए। बाद में विशेष अधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को ज्ञापन दिया गया। मानगो अक्षेस के गेट पर प्रदर्शन के दौरान बोलते हुए समाजसेवी डा. अफरोज शकील ने कहा कि पहले मानगो में होल्डिंग टैक्स 80 रुपये सालाना था। अगर इसमें इजाफा करना था तो इसे बढ़ा कर 100 रुपये कर देना चाहिए था। बहुत हुआ दो गुना इजाफा हो जाता। लेकिन, नगर विकास विभाग ने इसमें अनाप-शनाप बढ़ोतरी कर दी है। ऐसा लगता है कि अक्षेस को जनता से कोई मतलब ही नहीं है। एक तो वो नागरिक सुविधाएं नहीं दे रहा है। तो दूसरी तरफ होल्डिंग टैक्स, कचरा कलेक्शन, ट्रेड टैक्स आदि के नाम पर भयंकर कर वसूली कर रहा है। इलाके में नाले गंदे पड़े हुए हैं। मुहल्लों में कचरे का ढेर लगा हुआ है। मच्छर के चलते लोग सो नहीं पा रहे। मलेरिया फैल रहा है। लेकिन, मानगो अक्षेस के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। डोर टु डोर कचरा कलेक्शन का रेट पिछले साल 50 रुपये प्रति माह था। इस साल इसे 100 रुपये कर दिया गया। इससे दुकानदार नाराज हैं। प्रदर्शन में मौजूद दुकानदारों का कहना है कि दुकानों से थोड़ा बहुत कचरा निकलता है। ऐसे में 100 रुपये का रेट बहुत ज्यादा है। इसे कम किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में ताहिर हुसैन, राजेश श्रीवास्तव, शाहिद अख्तर, मो. हयात, मो. आरिफ, बमबम प्रसाद, इरफान, अजीत यादव, जैद, शकील, मुन्ना तिवारी, इलियास, आकिब, सद्दाम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी