Holding Tax: कानून के डंडा से डिफाल्टर करने लगे होल्डिंग टैक्स जमा, जानिए क्या हुइ है कार्रवाइ

Holding Tax. कानून का डंडा चलते ही जुगसलाई नगर परिषद में लाखों रुपये टैक्सा का बकाया जमा होने लगा। इस तरह गुरुवार तक 9 लोगों ने बकाया होल्डिंग टैक्स की बकाया राशि नगर परिषद कार्यालय में जमा कर दी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 04:53 PM (IST)
Holding Tax: कानून के डंडा से डिफाल्टर करने लगे होल्डिंग टैक्स जमा, जानिए क्या हुइ है कार्रवाइ
जुगसलाई नगर परिषद ने 42 होल्डिंग टैक्स के बकाएदार डिफाल्टराें की सूची बनाकर नोटिस पकड़ा दिया है।

जमशेदपुर, जासं। जुगसलाई नगर परिषद ने अपने क्षेत्र के 42 होल्डिंग टैक्स के बकाएदार डिफाल्टराें की सूची बनाकर नोटिस पकड़ा दिया है। नोटिस में कहा गया है कि यदि 10 दिनों के अंदर राशि जमा नहीं की तो बैंक खात को फ्रिज कर दिया जाएगा। कानून का डंडा चलते ही जुगसलाई नगर परिषद में लाखों रुपये टैक्सा का बकाया जमा होने लगा। इस तरह गुरुवार तक 9 लोगों ने बकाया होल्डिंग टैक्स की बकाया राशि नगर परिषद कार्यालय में जमा कर दी।

जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया कि लोगों को बार-बार चेताया जा रहा था, लेकिन होल्डिंग टैक्स देने का नाम ही नहीं ले रहे थे। यही कारण है कि उन्होंने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए 10 दिनों की मोहलत दे दी थी। उन्होंने बताया कि टैक्स डिफॉल्टर की सूची तैयार की गयी जिसमें वैसे 42 लोगों को शामिल किया गया है जिनका बकाया 15000 रुपये से ज्यादा है। जेपी यादव ने बताया कि डिफाल्टरों को नोटिस पहुंचने के दस दिनों के अंदर अगर भुगतान नहीं किया तो डिफॉल्टर्स के अचल सम्पत्ति को सील करते हुए बैंक अकाउंट को फ्रीज किया जाएगा।

नोटिस देने के बाद इन लोगों ने जमा की बकाया राशि

कुलवंत सिंह - होटल ग्रीन पार्क 148044 रुपये आंनद कुमार उपाध्याय - स्टेशन रोड 100833 रुपये मो. उबेद व मो. सुबेड - नसीम मैरिज हॉल 44004 रुपये वासुदेव महतो- पीबी रोड 46260 रुपये अनिल कुमार अग्रवाल - धर्मशाला रोड, जुगसलाई 49752 रुपये

इसके अलावा कांति देवी गौशाला नाला रोड निवासी, मंजर हुसैन पुरानी बस्ती रोड, सत्येंद्र सिंह एमई स्कूल रोड तथा रवीना कपूर एमई स्कूल रोड निवासी ने भी अपना बकाया राशि जुगसलाई नगर निगम के पास जमा कर दिया।

chat bot
आपका साथी