हो भाषा आंदोलनकारियों ने जगह-जगह रोकी ट्रेन, परिचालन प्रभावित

rail block. हो भाषा आंदोलनकारियों ने बुधवार को विभिन्न जगहों पर रेल चक्का जाम कर दिया। इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 02:06 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 02:06 PM (IST)
हो भाषा आंदोलनकारियों ने जगह-जगह रोकी ट्रेन, परिचालन प्रभावित
हो भाषा आंदोलनकारियों ने जगह-जगह रोकी ट्रेन, परिचालन प्रभावित

जमशेदपुर, जेएनएन। हो भाषा आंदोलनकारियों ने बुधवार को विभिन्न जगहों पर रेल चक्का जाम कर दिया। इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई। टाटानगर स्टेशन के पास सलगाझुड़ी में करीब एक घंटे तक जाम रहा। इसके बाद आंदोलनकारियों ने जाम हटा लिया। घाटशिला में भी आदिवासी युवा महासभा ने करीब एक घंटे तक रेल रोको अभियान चलाया। महासभा हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहा है।

सालगाझुड़ी फाटक में ऑल इंडिया ''हो'' लैंग्वेज एक्शन कमिटी के प्रदेश सचिव सुरा बिरुली के नेतृत्व में पूरी-नई दिल्‍ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस को रोका गया। यहां आदिवासी हो समाज युवा महासभा और मानकी मुंडा संघ,जमशेदपुर के सदस्य मौजूद रहे। सुरा बिरुली ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं कर देती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। चाहे सरकार मुकदमा दर्ज करे, हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में ''हो'' समाज सत्ताधारी पार्टियों को सबक सिखाएगी।

ये रहे मौजूद

रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने में प्रदेश सचिव सुरा बिरुली, मोसो सोय, कन्हाई हेम्ब्रोम, दुगाई कुंकल, सुषमा बिरुबा,लाडू देवगम, चैतन्य पुरती, शांति सिदु, बासमती हांसदा, बीर सिंह बानरा, आर रवि सावैया, दुर्गा चरण बारी, राय सिंह बिरुवा, सीता हेम्ब्रोम, उपेंद्र बानरा, निकिता हो, जमुना बोदरा, सुकुरमुनि बिरुली, सुनीता मेलगंडी, सबरीना हेम्ब्रोम सक्रिय रहे।

चाईबासा में रोकी इंटरव्यू एक्सप्रेस

आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्थानों पर भी रेल चक्का जाम किया। चाईबासा स्टेशन पर इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों को रोका गया। डांगुवापोसी स्टेशन पर भी रेल चक्का जाम किया गया। यहां काफी संख्या में महासभा के सदस्य मौजूद थे। केन्दपोसी रेलवे स्टेशन में जाम करनेवाले दर्जनों समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। 

chat bot
आपका साथी