एक हजार टाटा हिताची कर्मचारियों का वेतन 17 फीसद बढ़ा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा हिताची में बुधवार को कर्मचारी यूनियन व प्रबंधन के बीच वेत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 07:00 AM (IST)
एक हजार टाटा हिताची कर्मचारियों का वेतन 17 फीसद बढ़ा
एक हजार टाटा हिताची कर्मचारियों का वेतन 17 फीसद बढ़ा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा हिताची कर्मियों के वेतन (सीटीसी) में सत्रह फीसद वृद्धि कर दी गई है। इसके अलावा कर्मचारियों के सुविधा भत्तों में भी संशोधन कर दिया गया है। यह घोषणा बुधवार को कर्मचारी यूनियन व प्रबंधन के बीच वेतन समझौता (ग्रेड रिवीजन) के बाद की गई। इस फैसले से करीब एक हजार कर्मचारियों को फायदा होगा।

समझौते के मुताबिक एमेनिटीज लोन को 20 से बढ़ाकर 30 हजार, व्हेकिल लोन को 50 से 60 हजार, चाइल्ड एजुकेशन लोन को 2.0 से 2.5 लाख रुपये, हाउस बिल्डिंग लोन चार से 7.5 लाख, मेडिकल लोन 50 से 75 हजार, डिस्ट्रेस लोन 30 से 40 हजार, लाइफ कवर स्कीम दो से 2.5 लाख रुपये, भविष्य कल्याण योजना न्यूनतम 6.0 से 10 हजार, फ्यूनरल एलाउंस 2.0 से 4.0 हजार, सेवानिवृत्ति उपहार 2.0 से 4.0 हजार रुपये, एजुकेशन एडवांस 6.0 से 10 हजार और फेस्टिवल एलाउएंस छह से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है।

यह समझौता एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2022 तक प्रभावी रहेगा। प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि इसके अलावा कंपनी की मेडिकल, क्वार्टर, टेल्को को-आपरेटिव सोसाइटी की सुविधा बरकरार रहेगी। समझौते पर प्रबंधन की ओर एमडी संदीप सिंह, हेड (मानव संसाधन) शाहिद अशरफ, सीनियर जनरल मैनेजर (जमशेदपुर व खड़गपुर) नागेंद्र सी. महापात्रा और यूनियन की ओर से अध्यक्ष चित्तरंजन माझी, उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, महामंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह व सहायक सचिव संदीप श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए।

----------

नाराज कर्मचारियों ने बाधित किया उत्पादन : हिताची कर्मियों को दोपहर में ही ग्रेड रिवीजन की जानकारी मिल गई थी। इसके बिंदुओं की सूचना मिलते ही कर्मचारियों का एक वर्ग नाराज हो गया। उनका कहना था कि उम्मीद से बेहद कम पर समझौता हुआ है। सो, सभी मशीन-प्लांट में अपना काम छोड़कर गोलबंद हो गए। इन्होंने यूनियन से समझौता वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें छला गया है। आखिरकार प्रबंधन ने इन्हें समझाया, तब जाकर काम पर लौटे। इसकी वजह से दोपहर दो से शाम सात बजे तक उत्पादन बाधित रहा। कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष चित्तरंजन माझी ने कहा कि यह समझौता कर्मचारियों के हित में है। सीधे-सीधे वेतन में ज्यादा बढ़ोत्तरी भले नहीं हुई लेकिन अन्य सुविधाओं व भत्तों में बढ़ोत्तरी हुई है।

-----

बैठाए गए टाटा मोटर्स के 61 अस्थायी कर्मचारी : टाटा मोटर्स के प्लाट वन के 61 बाइसिक्स (अस्थायी) कर्मियों को काम से बैठा दिया गया है। प्रबंधन ने बुधवार को काम से बैठाए गए कर्मचारियों की सूची जारी कर दी। इससे पहले सुबह में 30 कर्मचारियों की सूची जारी की गई थी, जबकि शाम सात बजे 31 अन्य कर्मचारियों की सूची जारी की गई। बताया जा रहा है कि जुलाई माह में करीब नौ हजार वाहनों के निर्माण का लक्ष्य था, लेकिन इसे पूरा करना मुश्किल दिख रहा है। बारिश के मौसम में आटोमोबाइल सेक्टर मंदा रहता है। इससे आर्डर में कमी हो गई है। आर्डर में सुधार होते ही इन कर्मचारियों को रोटेशन के हिसाब से बुलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी