पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले के बाद हाइवोल्टेज ड्रामा, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को रोका

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पूर्व भाजपा विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले एवं दो अंगरक्षक की हत्या के बाद हाइवोल्टेज ड्रामा खडा हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी वहां जाना चाह रहे हैं लेकिन उन्हें रोक दिया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 05 Jan 2022 02:09 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jan 2022 02:09 PM (IST)
पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले के बाद हाइवोल्टेज ड्रामा, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को रोका
चक्रधरपुर थाना के पास मीडिया से बात करते पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी।

चक्रधरपुर, जागरण संवाददाता। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पूर्व भाजपा विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले एवं दो अंगरक्षक की हत्या के बाद हाइवोल्टेज ड्रामा खडा हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी वहां जाना चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें रोक दिया गया है। सुरक्षा कारणों का प्रशासन हवाला दे रहा है।

चक्रधरपुर थाना के पास बाबूलाल मरांडी के काफिले को डीएसपी दलीप खालको ने रोका। सुरक्षा करने का हवाला दिया जा रहा है डीएसपी की तरफ से। इसके बाद बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी से बात की। बाबूलाल मरांडी को रोके जाने के बाद चक्रधरपुर थाना के सामने भाजपाई सड़क पर बैठ कर हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

उधर, गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले में मारे गए बॉडी गार्ड शंकर नायक का इनसास रायफल और ठाकुर हेम्ब्रम का इंसास रायफल एवं मैगजीन तथा नक्सलियों की गिरफ्त से निकले बॉडीगार्ड राम कुमार टुडू का एके47 को लूट कर नक्सली भाग खड़े हुए। हालांकि नक्सली बॉडीगार्ड राम कुमार टुडू का एके47 का मैगजीन लूट नहीं पाए। वही नक्सलियों ने बॉडीगार्ड शंकर नायक के ऊपर हमला कर उसका गला रेत दिया । इसके बाद नक्सलियों ने दोनों बॉडीगार्ड के ऊपर इंसास रायफल से फियरिंग कर जान से मार दिया। वही पुलिस ने घटनास्थल से इनसॉस रायफल की गोली बरामद की है।

chat bot
आपका साथी