आदित्यपुर का आयुष बना नीट का सिटी टॉपर

राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (नीट)के नतीजे शुक्रवार की सुबह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 02:47 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 02:47 AM (IST)
आदित्यपुर का आयुष बना नीट का सिटी टॉपर
आदित्यपुर का आयुष बना नीट का सिटी टॉपर

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (नीट)के नतीजे शुक्रवार की सुबह जारी हुए। शहर से लगभग 400 छात्रों ने नीट की परीक्षा में सफलता पाई है। शहर से लगभग 2000 छात्रों ने नीट की परीक्षा दी थी। अब तक की जानकारी के अनुसार आदित्यपुर का आयुष राज सिटी टॉपर बना है। उसे नीट में ऑल इंडिया रैकिंग 556 मिला है। इसके साथ ही नीकिता जैन को 854वा रैंक, गार्गी सिन्हा को 867वा रैंक, गौतम सिंह को 976वा रैंक तथा आर्को बसु को 1066वां रैंक प्राप्त हुआ है।

--------------

95 हजार सीटों पर दाखिला

इस परीक्षा के आधार पर देशभर के मेडिकल कॉलेजों में सफल छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला मिलेगा। देश भर के 65 हजार एमबीबीएस सीट और 25 हजार डेंटल सीटों पर दाखिलों का अवसर छात्रों को रैकिंग के मुताबिक मिलेगा।

--------------

ये हैं शहर के टॉप टेन

1. आयुष राज - 556 रैंक

2. नीकिता जैन - 854 रैंक

3. गार्गी सिन्हा - 867 रैंक

4. गौतम सिंह - 976 रैंक

5. आर्को बसु - 1066 रैंक

6. मंगेश कृत्या -1604 रैंक

7. सुब्रत नाग - 1763 रैंक

8. शिवम कुमार -1814 रैंक

9. संचित खेस - 2076 रैंक

10. लिपि मिश्रा - 2238 रैंक

chat bot
आपका साथी