सरकारी विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं नौ से

-31 मार्च को जारी होगा रिपोर्ट कार्ड, -शिक्षक नहीं कर सकेंगे मूल्यांकन कार्य जागरण संवा

By Edited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 02:46 AM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 02:46 AM (IST)
सरकारी विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं नौ से
सरकारी विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं नौ से

-31 मार्च को जारी होगा रिपोर्ट कार्ड,

-शिक्षक नहीं कर सकेंगे मूल्यांकन कार्य

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : राज्य के सरकारी मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा नौ मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक मुकेश कुमार सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को 20 फरवरी को पत्र प्रेषित किया है। सोमवार को प्रेषित पत्र के अनुसार कक्षावार परीक्षा की तिथि व विषय की घोषणा कर दी गई है। परीक्षाएं प्रथम और द्वितीय पाली में आयेाजित होंगी। प्रथम पाली की परीक्षा 8:30 बजे से 10:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में परीक्षा 11 बजे से एक बजे तक होगी। परीक्षा नौ मार्च से प्रारंभ होकर 21 मार्च तक चलेगी। इनका रिपोर्ट कार्ड 31 मार्च तक बच्चों को उपलब्ध कराया जाना है। स्कूलों द्वारा लिये जाने वाले इस वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन स्कूल के शिक्षक नहीं कर सकेंगे। यह कार्य गैर स्वयंसेवी संगठन करेगा।

chat bot
आपका साथी