Tata steel uk : डॉ. हेनरी एडम बने टाटा स्टील यूके के नए सीईओ

टाटा स्टील प्रबंधन ने अपने यूनाइटेड किंगडम प्लांट में प्रबंधकीय टीम में बड़ा बदलाव किया है।प्रबंधन ने डॉ. हेनरी एडम को कंपनी का नया चीफ एक्जीक्यूटिव बनाया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 01:50 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 03:30 PM (IST)
Tata steel uk : डॉ. हेनरी एडम बने टाटा स्टील यूके के नए सीईओ
Tata steel uk : डॉ. हेनरी एडम बने टाटा स्टील यूके के नए सीईओ

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  टाटा स्टील प्रबंधन ने अपने यूनाइटेड किंगडम प्लांट में प्रबंधकीय टीम में बड़ा बदलाव किया है। यूके के वर्तमान चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) डॉ. हेंस फिसर पहली जुलाई से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में कंपनी प्रबंधन ने चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर (सीओओ) डॉ. हेनरी एडम को ही कंपनी का नया चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर की जिम्मेदारी दी है।

डॉ. हेनरी जर्मनी के रहने वाले हैं। वह पहली जुलाई से नए पद पर काम करेंगे। वह 2011 से टाटा स्टील में सेवा प्रदान कर रहे हैं। वहीं, निवर्तमान सीईओ डॉ. हेंस 30 सितंबर तक एमडी टीवी नरेंद्रन के सलाहकार के रूप में काम करेंगे। इसके अलावे यूके प्लांट के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वित्त) 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

संदीप विश्वास ।

कंपनी प्रबंधन ने टाटा स्टील के ग्रुप एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (वित्त) संदीप विश्वास को यूके का कार्यकारी निदेशक (वित्त) की जिम्मेदारी दी है। वे यूनाइटेड किंगडम से काम करते हुए चीफ फायनांशियल ऑफिसर कौशिक चटर्जी को रिपोर्ट करेंगे। 

chat bot
आपका साथी