जिले के 30 अस्पतालों में होगा गरीबों का मुफ्त इलाज

पूर्वी सिंहभूम जिले के 29 अस्पतालों में गरीबों को मुफ्त में इलाज मिलेगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:27 PM (IST)
जिले के 30 अस्पतालों में होगा गरीबों का मुफ्त इलाज
जिले के 30 अस्पतालों में होगा गरीबों का मुफ्त इलाज

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के 29 अस्पतालों में गरीबों को मुफ्त में इलाज मिलेगा। इसके लिए 18 निजी व 12 सरकारी अस्पतालों की सूची तैयार की गई है। दूसरे चरण में और भी अस्पतालों को शामिल किया जाएगा। घाटशिला स्थित केशरपुर गांव व बिरसानगर स्थित हुरलुंग में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची से ऑनलाइन करेंगे। इसके तहत टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच), टाटा मोटर्स जैसे बड़े अस्पतालों को भी योजना से जोड़ने की कवायद चल रही है। इससे मरीजों को सभी तरह का इलाज आसानी से मिल सकेगा। झारखंड में 57 लाख व पूर्वी सिंहभूम जिले के करीब 2.94 लाख लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। योजना के तहत लोगों का 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। जिसके लिए लाभुक को किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

---------------

सूचीबद्ध सभी अस्पतालों में होंगे आरोग्य मित्र

आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के जितने भी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जा रहा है उनमें आवश्यकतानुसार आरोग्य मित्रों की नियुक्ति होगी। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुल 15 आरोग्य मित्रों की नियुक्ति की गई है। बाकि अस्पतालों में भी जरूरत के अनुसार आरोग्य मित्रों की नियुक्ति की जा रही है।

-------------

योजना से इन सरकारी अस्पतालों को जोड़ा गया

- एमजीएम अस्पताल, साकची।

- सदर अस्पताल, खासमहल, परसुडीह।

- ¨हदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल), जादुगोड़ा।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), जुगसलाई।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), डुमरिया।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), पटमदा।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), घाटशिला।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), मुसाबनी।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), धालभूमगढ़।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), बहरागोड़ा।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), चाकुलिया।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), पोटका।

------------

योजना से निजी अस्पतालों को जोड़ा गया

- मेडिका अस्पताल, बिष्टुपुर।

- स्टिल सिटी नर्सिग होम, बिष्टुपुर।

- होली केयर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, साकची।

- मयंक मृणाल हॉस्पिटल, डिमना रोड।

- लक्ष्मी नर्सिग होम, बिरसानगर।

- गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल, डिमना रोड।

- सुवर्णरेखा नर्सिग होम, घाटशिला।

- गुरुनानक हॉस्पिटल, मानगो।

- सांई पोली क्लिनिक एंड नर्सिग होम, बारीडीह।

- एएसजी आई हॉस्पिटल, साकची।

- पूर्णिमा नेत्रालय, तामुलिया।

- स्मृति सेवा सदन, डिमना चौक।

- मर्सी हॉस्पिटल, बारीडीह।

- एपेक्स हॉस्पिटल, साकची।

- दया हॉस्पिटल, मानगो।

- निर्मया हॉस्पिटल।

- अनमोल जीवन।

----------

घाटशिला व बिरसानगर में खुलेगा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

घाटशिला स्थित केशरपुर व बिरसानगर स्थित हुरलुंग में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में मैटरनल हेल्थ और डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य सुविधा, संक्रामक, गैर संक्रामक रोगों के प्रबंधन की सुविधा, आंख, नाक, कान व गले से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाना है। गंभीर बीमारियों का लक्षण पता चलने के बाद मरीज को बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया जाएगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ब्लड प्रेशर, डायबिटिज और कैंसर जैसी बीमारियों का भी चेक-अप कराया जा सकेगा।

---------------

योजना की महत्वपूर्ण बातें

- आयुष्मान भारत योजना में बीपीएल परिवारों को प्रति परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

- योजना के तहत 1350 प्रकार की बीमारियों की जांच व इलाज की सुविधा मिलेगी।

- किसी बीमारी की स्थिति में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद का खर्च भी कवर किया जाएगा। इसमें ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी शामिल है।

- किसी बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन, इलाज आदि इसके तहत कवर होंगे।

-------------

आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं मिलेगी। गरीबों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। मरीजों की बेहतर सेवा के लिए आरोग्य मित्र होंगे।

- डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी, उपाधीक्षक, एमजीएम।

-----------

chat bot
आपका साथी