50 फीसद निजी नर्सिग होम नहीं दे रहे टीबी मरीजों की रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना टीबी उन्मूलन में निजी नर्सिग होम व डॉक्ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 09:58 PM (IST)
50 फीसद निजी नर्सिग होम नहीं दे रहे टीबी मरीजों की रिपोर्ट
50 फीसद निजी नर्सिग होम नहीं दे रहे टीबी मरीजों की रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना टीबी उन्मूलन में निजी नर्सिग होम व डॉक्टरों का सहयोग नहीं मिल रहा है, जिसके कारण जिला यक्ष्मा विभाग को रिपोर्ट तैयार करने में परेशानी हो रही है। जिले में टीबी उन्मूलन को लेकर बड़े पैमाने पर रणनीति तैयार की गई है पर उसे धरातल पर उतारना किसी चुनौती से कम नहीं है। हाल ही में जिला यक्ष्मा विभाग की तरफ से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए), एमजीएम मेडिकल कॉलेज, निजी नर्सिग होम व सभी डॉक्टरों के साथ अलग-अलग बैठक कर उनके पास आने वाले टीबी मरीजों की रिपोर्ट जमा करने का आग्रह किया गया था पर इसमें अधिकांश लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। 50 फीसद अब भी रिपोर्ट जमा नहीं कर रहे है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एके लाल ने बताया कि हर माह सभी को रिपोर्ट कार्यालय में जमा करना है पर उनलोगों के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। उन लोगों के फिलहाल चेतावनी दी गई है। रिपोर्ट जमा नहीं करने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

--------------

निजी दवा दुकानों पर भी मिलेगी टीबी की दवा

टीबी मरीजों को आसानी से दवाएं उपलब्ध हो जाए, इसके लिए सभी क्षेत्रों के निजी दुकानों में टीबी की दवा मिलेगी। जिला यक्ष्मा विभाग ने इसके लिए ड्रग विभाग व केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के साथ बैठक कर इसमें दिलचस्पी लेने वाले दुकानदारों की सूची मांगी है। फिलहाल 10 दुकानदारों ने दवा बेचने के लिए इच्छा जाहिर की है। उन दुकानों पर टीबी की दवाइयां मिलने लगी है।

----------

chat bot
आपका साथी